बारिश के मौसम में सुनिए गीता दत्त 5 बेहतरीन गाने

497

मुम्बई: फिल्म इंडस्ट्री में कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली गीता दत्ता की आज 20 जुलाई को पुण्यतिथि है। उन्हें पहली बार 1946 में फिल्म ‘भक्त प्रहलाद’ के लिए गाने का मौका मिला। करियर के शुरुवात में गीता दत्त के गाने सफल नहीं हुए लेकिन1947 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो भाई’ गीता दत्त के कैरियर में टर्निंग पॉइंट बनी।

इस फिल्म में उनका गाया हुआ गाना ‘मेरा सुंदर सपना बीत गया’ लोगों ने खूब पसंद किया। 1951 में गीता दत्त की मुलाकात गुरु दत्त से हुई। दोनों में प्यार हुआ और 1953 में दोनों ने शादी कर ली। गीता दत्त ने अपनी आखिरी सांसे 20 जुलाई 1972 में ली। उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 41 वर्ष थी।

चलिए आपको सुनाते है.. गीता दत्ता के जन्मदिन उनके करियर के बेहतरीन गीत

ऐ दिल मुझे बता दे, तू किसपे आ गया है: भाई-भाई

आज सजन मोहे अंग लगा ले: प्यासा

मेरा नाम चिन-चिन चू: हावड़ा ब्रिज

जाने कहां मेरा जिगर गया जी : मिस्टर एंड मिसेस 55

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)