Top 10 Web Series 2023 : शाहिद की फर्जी, अरशद की ‘असुर’ और ‘राणा नायडू’ बेव सीरीज रहीं टॉप पर

Top 10 Web Series 2023 : ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद से लोगों को एंटरटेन होने के लिए अब टी.वी या सिनेमा पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ता है। इंटरनेट के जमाने में अब कहीं भी कभी अपने मोबाइल पर फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। लोग अब फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। गूगल ने ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं।

0
441

Top 10 Web Series 2023 : ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद से लोगों को एंटरटेन होने के लिए अब टी.वी या सिनेमा पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ता है। इंटरनेट के जमाने में अब कहीं भी कभी अपने मोबाइल पर फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। लोग अब फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। गूगल ने ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं। इस लिस्ट में हम आपको उन 10 टॉप बेव सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। आप भी देखिए उन दस वेब सीरीज की पूरी लिस्ट।

  1. फर्जी

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम आता है शाहिद कपूर के वेब सीरीज फर्जी (Farzi) का। शाहिद कपूर ने इस सीरीज में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। IMDB ने इस सिरीज को 8.1 की रेटिंग दी है। शाहिद कपूर के आलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति मुख्य भुमिका में नजर आए हैं।

ये भी पढ़ें : Year Ender 2023 : बॉलीवुड कपल्स की सबसे चर्चित शादियां..रातों रात बटोरी सुर्खियां

  1. वेडनेसडे

दूसरे नंबर पर हॉलीवुड वेब सीरीज ‘वेडनेसडे’ का कब्जा रहा है। जी हां नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेडनेसडे एक हॉरर कॉमेडी है जिसे फैंस ने इस साल खूब सर्च किया है। इसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है

  1. असुर

तीसरे नंबर पर अरशद वारसी की वेब सीरीज असुर को सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसे जियो सिनेमा पर देख सकते है। आईएमबीडी की रेटिंग से लेकर फैंस के बीच में जबरदस्त बज बनी इस वेब सीरीज ने रिलीज के बाद खूब तहलका मचाया था। इसके दोनों ही सीजन हिट साबित हुए थे।

  1. राणा नायडू

वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की ये वेब सीरीज चौथे नंबर पर है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आईएमडीबी ने भी 7.1 रेटिंग से नवाजा है।

ये भी पढ़ें : Big boss 17 : अभिषेक कुमार के साथ हिंसक होने पर विकी जैन हो सकते हैं घर से बाहर…Promo

  1. द लास्ट ऑप अस

सर्चिंग के मामले में पांचवें नंबर पर रहने वाली ये वेब सीरीज कनाडा की है। जियो सिनेमा पर मौजूद इस वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.8 की रेटिंग मिली है।

  1. स्कैम 2003

सोनी लिव पर स्ट्रीम कर रही ‘स्कैम 2003’ वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8 की रेटिंग दी है।

  1. बिग बॉस 17

वैसे तो ये एक रियलिटी शो है लेकिन ये वेब सीरीज की लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद है। जिसके एपिसोड जियो सिनेमा पर देखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Celebrity Breakup 2023 : किसी का टूटा दिल, तो किसी का हुआ तलाक…कुछ ऐसा रहा सितारो का यह साल

  1. गन्स एंड गुलाब्स

राजकुमार राव और दुलकर सलमान की ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। जिसे आईएमडीबी ने 7.7 की रेटिंग दी है।

  1. सेक्स लाइफ

गूगल लिस्ट में यह वेब सीरीज नौवें नंबर रही। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे आईएमडीबी ने 5.6 की रेटिंग दी है।

  1. ताजा खबर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ इस लिस्ट में दसवे नंबर पर है। इस वेब सीरीज को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के फैन ने रखा कमर पर हाथ, बाउंसर्स का खुला रह गया मुंह…देखें Video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।