कटरीना कैफ की बहन इसाबेल का बॉलीवुड डेब्यू, देखें ‘टाइम टू डांस’ का ट्रेलर

0
1369

मुम्बई: सलमान खान हमेश यंग टैलेंट को प्रमोट करने वाले माने जाते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की भी डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और टीम का हौसला बढ़ाया। सलमान ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ऑल द बेस्ट टीम।

फिल्म 12 मार्च, 2021 को रिलीज होगी। फिल्म की डायरेक्टर रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल डिसूजा हैं। फिल्म में वलुस्चा डिसूजा और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। ‘टाइम टू डांस’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसमें डांस का काफी अहम रोल है।

फिल्म में इसाबेल के अलावा सूरज पंचोली मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जिनकी ये तीसरी फिल्म है। सूरज आदित्य पंचोली के बेटे हैं जिन्हें सलमान ने 2015 में फिल्म हीरो से लॉन्च किया था। इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद सूरज ‘सैटेलाइट शंकर’ में नजर आए थे जो कि फ्लॉप साबित हुई थी।

देखें ट्रेलर-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।