‘TIGER 3’ का दूसरा ट्रैक (Ruaan) का लिरिकल सॉन्ग अरिजीत की आवाज में हुआ जारी…आप भी सुने

इस गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने में सलमान और कटरीना एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

0
610

Tiger 3 Song Ruaan: सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का दूसरा ट्रैक रुआन (Ruaan) का लिरिकल वीडियो सॉन्ग जारी कर दिया गया है। यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ से दर्शकों की रुचि बनाए रखने के लिए आदित्य चोपड़ा ने एक अहम फैसला लिया है। फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग जोरों पर हो रही है।

दरअसल, आदित्य चोपड़ा ने फैसला लिया है कि फिल्म के एक प्रमुख कथानक बिंदु को दिवाली से पहले दूसरे गाने रुआन का लिरिकल वर्जन ही आउट किया है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें सलमान और कटरीना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़े : एल्विश यादव से 3 घंटे चली पूछताछ, नोएडा पुलिस ने फिर बुलाया, जानें क्या-क्या हुए सवाल-जवाब?

इस गाने को फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने में सलमान और कटरीना एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सलमान और कटरीना ने अपने गाने का लिरिकल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

निर्देशक मनीष शर्मा ने खुलासा किया है कि, “यह जानते हुए कि हमारे पास अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया यह भावपूर्ण गाना है, जिसे सलमान खान पर फिल्माया गया है, और इसे रोकने का निर्णय लेना – यह कठिन रहा है!” वह आगे कहते हैं, “लेकिन हम जानते हैं कि अंत में, जब आप कहानी के संदर्भ में रुआन सुनेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि हमने सही काम किया है! हमें लगता है कि यह एक बहुत बड़ा, विशाल क्षण है और यह रिलीज के दिन टाइगर 3 के प्रति उत्साह बढ़ा देगा।”

फिल्म में सलमान, कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में इमरान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन और शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।

ये भी पढ़े : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर उठी कानूनी कार्रवाई की मांग

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।