‘Tiger 3’ ने दूसरे दिन ‘जवान’ को पीछे छोड़ 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल..सलमान का जलवा कायम

'टाइगर 3' भले ही पहले दिन 'जवान' को मात नहीं दे पाई थी, लेकिन दूसरे दिन की कमाई में इसने शाहरुख खान की फिल्म को पछाड़ दिया। 'जवान' ने रिलीज के दूसरे दिन 53 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, पर सलमान खान स्टारर फिल्म आगे निकल गई है।

0
357

‘Tiger 3’ day 2 collection: सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम रहा। दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म ने देश भर में केवल दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ जहां ओपनिंग डे पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई की है। इस

दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन देश भर से 44.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं अब फिल्म की कमाई में दूसरे दिन लगभग 30 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। फिल्म ने  दूसरे दिन के कलेक्शन में शाहरुख स्टारर फिल्म ‘जवान’ को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘टाइगर 3’ भले ही पहले दिन ‘जवान’ को मात नहीं दे पाई थी, लेकिन दूसरे दिन की कमाई में इसने शाहरुख खान की फिल्म को पछाड़ दिया। ‘जवान’ ने रिलीज के दूसरे दिन 53 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, पर सलमान खान स्टारर 57.52 करोड़ के साथ आगे निकल गई है।

ये भी पढ़े : ‘Tiger 3’ ने दीवाली पर किया धमाका, जानिए फर्स्ट डे-फर्स्ट शो का क्या रहा कलेक्शन?

2nd Day Collection

दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ को देखने के लिए थिएटर्स में भारी संख्या में लोग पहुंचे। यह फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। फिल्म में पहली शाहरुख खान और ऋतिक रोशन एक साथ कैमियो रोल में नजर आएंगे। वहीं विलेन के किरदार में इमरान हाशमी की जबरदस्त वापसी हुई है। फिल्म को लेकर थिएटरों में शानदार क्रेज दिखा। रात के शोज में भी अच्छी-खासी ऑक्यूपेंसी देखी गई। फिल्म ने पहले दिन देश भर से 44.5 करोड़ रुपये कमाए थे।

वहीं दूसरे दिन 30 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। ‘टाइगर 3’ ने दूसरे दिन यानी 13 नवंबर को सभी भाषाओं से मिलाकर 57.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। हालांकि फिल्म ने तेलुगू भाषा से 87 लाख और तमिल भाषा से 22 लाख रुपये ही कमाए। इस तरह फिल्म का दो दिनों का टोटल कलेक्शन 102.02 करोड़ हो चुका है। इसमें अकेले हिंदी भाषा से ही फिल्म ने 99.43 करोड़ की कमाई की है।

14 नवंबर में गोवर्धन पूजा की छुट्टी का मौका है। ऐसे में भारी संख्या में लोग फिल्म के लिए थिएटर्स का रुख कर रहे हैं। 14 नवंबर को न्यू ईयर्स डे भी है, तो कमाई का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

ये भी पढ़े : नेटफिलिक्स पर ‘The Archies’ का ट्रेलर हुआ out, खुशी कपूर ने बनाया दिवाना, सुहाना दिखी धीमी

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।