Video-शर्म करो.. देश है तुम्हारा युद्ध का मैदान नहीं: अक्षय कुमार

436

याद होगा आपको केजरीवील का सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर जिसके बाद कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो किए ने उनका विरोध। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बहस को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया है और लिखा है कि ‘पिछले कुछ दिनों जो मेरे दिमाग में वो मैं यहां शेयर कर रहा हूं। मेरा मकसद किसी की भावनाएँ आहत करना नहीं है।

इस वीडियो में अक्षय कहते हुए दिख रहे हैं, ‘आज मैं आपसे सेलिब्रिटी की तरह बात नहीं कर रहा हूं। आज मैं एक आर्मी मैन के बेटे की तरह बात कर रहा हूं। कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि अपने ही देश के लोगों को अपने से बहस करते देख रहा हूं। कोई सर्जिकल का प्रूफ मांग रहा है। कोई को बैन की मांग कर रहा है। कोई कह रहा है कि युद्ध होगा कि नहीं। अरे शर्म करो। अरे यार ये बहस बाद में कर लेना।’

इसमें अक्षय कह रहे हैं, ‘ये तो सोचो किसी ने सरहद में अपनी जान दे दी है। 19 जवान शहीद हो चुके हैं। एक 24 साल का जवान बारामुला में शहीद हो गया।’अक्षय की ये वीडियो तेजी से फेसबुक पर शेयर की जा रही है। एक घंटे में ही इस पोस्ट को 21 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने उरी अटैक की भी निंदा की थी औऱ कहा था कि बस अब बहुत हो गया। अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है। बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद