औरत के आत्मसम्मान की कहानी है फिल्म थप्पड़, जरूर देखें ट्रेलर

0
878

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म थप्पड़ (Thappad) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टाइटल जितना शानदार लग रहा था उससे फिल्म की कहानी उतना मजबूत करती नजर नहीं आ रही। हालांकि अभी फिल्म की रिलीजिंग का इंतजार करना होगा। बता दें, फिल्म की कहानी भी एक थप्पड़ के इर्द-गिर्द घूमती है। घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है यह फिल्म के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है।

ट्रेलर में एक जगह तापसी कहती हैं कि बस एक थप्पड़ ही है लेकिन उसे नहीं मारना चाहिए था। उनकी यह बात कहीं ना कहीं अपराधों को सहने से मना कर रही एक मजबूत महिला को दिखाती है। ट्रेलर में तापसी की एक्टिंग शानदार नजर आ रही है लेकिन डायलॉग्स में दम नजर नहीं आ रहा।

फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी के अलावा रत्ना पाठक, तनवी आजमी भी हैं। फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।

देखें ट्रेलर:

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..