अभिनेता थलापति विजय की हुई राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे?

हम अपनी पार्टी 'तमिलागा वेत्री कझगम' को रजिस्टर करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है।

377

साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाले है अभिनेता थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में कदम रख दिया है। काफी समय से चर्चा तेज थी कि वह जल्द राजनीति में कदम रख सकते हैं। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम भी अनाउंस कर दिया है।

विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम रखा है। इसके साथ ही कयास लगाए गए थे कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं। विजय ने बताया है कि वो 2024 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं और ना ही इस चुनाव में किसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे। हमने ये फैसला सामान्य और कार्यकारी परिषद की बैठक के लिए किया है।

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey Death: जानें पूनम पांडे कब-कब रहीं चर्चा में, देखें ये VIDEO

सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए विजय ने कहा, हम अपनी पार्टी ‘तमिलागा वेत्री कझगम’ को रजिस्टर करने के लिए आज चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है। साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: पूरी फरवरी में मिलेगा थ्रिलर..कॉमेडी और सस्पेंस का फुलडोज, ये फिल्में होगी इस महीने रिलीज

आपको बता दें, साउथ में ऐसे तो कई स्टार्स हैं जिनके लिए फैंस पागल रहते हैं लेकिन रजनीकांत के बाद विजय ही हैं जिन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। विजय जैसे ही अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं उसके बाद से फैंस में उसको लेकर क्रेज बढ़ जाता है। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

विजय लंबे समय से लोगों को फिल्मों के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं और अब राजनीति में कदम रखकर वह उनके लिए काम करने वाले हैं। विजय ने की नई फिल्म GOAT है। इस फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा, प्रशांत और अजमल नजर आने वाले हैं। फिल्म का नया पोस्टर विजय न हाल ही में रिलीज किया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।