मुम्बई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर सहित कई फिल्मी सितारों के खिलाफ जिस तरह से बयान दे कर बवाल खड़ा किया है वो इस समय बॉलीवुड में सुर्खियों में हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर नाना पाटेकर ने तनुश्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।
नाना ने मीडिया से अपनी सफाई में कुछ भी नहीं कहने का फैसला लिया और सारी कार्रवाई कोर्ट पर छोड़ दी है। नाना के मुताबिक उन्हें ये समझ में नहीं आ रहा है कि तनुश्री ने ऐसा क्यों कहा? नाना ने कहा कि उनके यौन उत्पीडन के आरोप का मतलब समझ में नहीं आ रहा है जबकि सेट पर उनके साथ 50 से 100 लोग मौजूद थे।
इस मामले के बाद बी-टाउन दो वर्गों में बंट गया है। जिसमें कुछ नाना का साथ दे रहे हैं तो कुछ तनुश्री का। इसी बीच ट्विकंल खन्ना के एक ट्वीट ने पूरे रहस्य से पर्दा हटा दिया। दरअसल, साल 2008 की जिस फिल्म के सेट से ये विवाद शुरू हुआ वहां मौजूद एक रिपोर्टर ने ये पूरा वाकया अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसे ट्विकंल खन्ना ने शेयर का और सनसनी मचा दी।
Some incidents that take place even a decade ago remain fresh in your memory. What happened with #TanushreeDutta on the sets of “Horn Ok Please” is one such incident – I was there. #NanaPatekar
[THREAD]
— Janice Sequeira (@janiceseq85) 26 September 2018
रिपोर्टर जेनिस सिकेरा नाम की रिपोर्टर का दावा है कि साल 2008 में जिस वक्त ये घटना हुई वह सेट पर मौजूद थीं। ये थ्रेड शेयर करते हुए जेनिस ने लिखा, कुछ घटनाएं जो भले ही दस साल पहले हुई हों। वो हमारे जहन में ताजा रहती हैं। ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर तनुश्री के साथ जो हुआ वो कुछ ऐसी ही घटना थी। जेनिस ने ट्वीट किया, साल 2008 में उस वक्त मैं एक जूनियर रिपोर्टर थी और आजतक-हेड लाइन्स टुडे की तरफ से गाने की शूटिंग कवर करने गई थी।
ये भी पढ़ें ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ-आमिर के एक्शन आपको पक्का ठग लेंगे, VIDEO
जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि शूटिंग रुकी हुई है। इसकी वजह तनुश्री दत्ता तो बताया जा रहा था। मैं सेट पर देख रही थी कि तनुश्री काफी नाराज और परेशान थीं। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और एक शख्स(प्रोड्यूसर) आपस में बात कर रहे थे और करीब 50 साइड डांसर्स बैठ कर इंतजार कर रहे थे। ऑफीशयल खबर ये दी जा रही थी कि एक्ट्रेस कोऑपरेट नहीं कर रही है। थोड़ी देर बाद शूटिंग शुरू हुई। दो चार शॉट के बाद नाना पाटेकर वहां आए। इसके कुछ ही देर बार तनुश्री सेट से चली गईं। शूटिंग रुक गई और तनुश्री ने खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया और बाहर आने से इंकार करने लगीं’।
Salman Khan attended an event today and was questioned about Tanushree’s allegations. See what happened after my questions. #TanushreeDutta #NanaPatekar #SalmanKhan @rahulkanwal @sahiljoshii @PadmajaJoshi @kamleshsutar @gauravcsawant @swapniljourno @ashu3page @mausamii2u pic.twitter.com/tWRC0KHt6J
— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) 27 September 2018
‘अचानक से कुछ गुंडे सेट पर आ गए और तनुश्री की वैनिटी वैन का दरवाजा पीटने लगे। मुझे खबर मिली कि उन्हें प्रोड्यूसर ने बुलाया था। कुछ देर बाद पुलिस आई। ऐसे माहौल में अचानक मैं नाना पाटेकर से मिली। उन्होंने केवल इतना कहा ‘मेरी बेटी जैसी है’। इस बात का उस वक्त कुछ मतलब नहीं था। थोड़ी देर बाद तनुश्री के पैरेंट्स आए और गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे।
उस वक्त तनुश्री की गाड़ी पर हमला हुआ और शीशा भी टूट गया। मैंने तनुश्री से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे रात को घर बुलाया।’जेनिस ने लिखा, आंसुओं से भरी तनुश्री ने बताया कि तीन दिन की रिहर्सल के बाद अचानक गणेश आचार्य ने पूरे स्टेप बदल दिए। नाना पाटेकर इस गाने का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर्स से बात की ताकि वह इस गाने का हिस्सा बन सकें। बाद में उन्होंने कुछ स्टेप डालने को कहे ताकि वह तनुश्री को गलत तरीके से छू सकें। इस सबके बाद तनुश्री से सेट ने जाने का फैसला किया। तनुश्री ने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी कि इस घटना के बाद उन्हें प्रोडूयसर का गुस्सा भी झेलना होगा।
आपको बता दें इस ट्वीट को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा स्वरा भास्कर सभी ने तनुश्री का समर्थन किया है। वहीं नाना के करीबी माने जाने वाले कुछ कलाकारों ने इस बारें में कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
An eye witness has stepped forward to corroborate #TanushreeDutta‘s sexual harassment allegation against #NanaPatekarhttps://t.co/0PKp1dgfYu pic.twitter.com/M7hH178T2T
— Images (@dawn_images) 28 September 2018
क्यों तोड़ी तनुश्री ने सालों बाद चुप्पी-
दरअसल ये मामला 2008 में उठ चुका लेकिन ये मामला दबा दिया गया था लेकिन अब तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई थी।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में अभिनेत्री को ज्यादातर उनकी ऑन-स्क्रीन छवि से पहचाना जाता है। यह मेरे लिए अलग नहीं था, क्योंकि मैंने बॉलीवुड में ‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्म के साथ शुरुआत की थी, जिसके लिए मुझे बोल्ड सीन करने थे। चूंकि वह लोकप्रिय और सम्मानित हस्ती होने के साथ दिग्गज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, इसलिए मेरी आवाज को दबाना सबसे आसान काम था। इस वजह से वह ऐसा कर पाए।’ लेकिन हर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अच्छा इंसान हो ये तो मुमकिन नहीं।
“He misbehaved with me on the sets, grabbed me by the arms and the next thing I know he wanted to do an intimate sequence with me. It was ridiculous.” – Actress #TanushreeDutta calls out actor #NanaPatekar for harassing her! #TanushreeExposesBollywood pic.twitter.com/jycNdYuPiX
— Zoom TV (@ZoomTV) 25 September 2018
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं