Video: ‘तबाह हो गए’ सॉन्ग रिलीज, माधुरी के गाने को बताया गंदा, जानिए क्यों कहां हुई गलती

23893

मुम्बई: फिल्म कलंक का गाना “तबाह हो गए” र‍िलीज हो गया है। यह गाना माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया है। इसे श्रेया घोषाल ने गाया है। जबकि म्यूजिक प्रीतम का है। अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। सरोज खान और रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियाग्राफ किया है।

इस गाने की काफी दिनों से खूब चर्चा थी लेकिन गाने के रिलीज होने के बाद से फैंस की इसपर प्रतिक्रिया कुछ अच्छी नहीं आ रही। कई फैंस से करण जौहर से सोशल मीडिया के माध्यम से पूछ ही डाला कि आखिर उन्होंने क्या सोचकर माधुरी के लिए ये गाना चुना। कई यूजर्स ने इसे गंदा गाना भी बताया।

बता दें इससे पहले फिल्म के तमाम गाने हिट रहे हैं और लोगों को खूब पसंद भी आए। हालांकि इस गाने में माधुरी ने डांस बड़ा ही खूबसूरत किया है लेकिन वो जादू दर्शकों पर नहीं छोड़ पाए जो पिछले गानों ने छोड़ा था। बता दें, कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी नजर आएंगे और ये फिल्म 17 अप्रैल को र‍िलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है।

देखें गाना-

ये भी पढ़ें:
इस खूबसूरत गाउन में कहर ढा रही हैं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, देखें Viral तस्वीरें
गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, जबरन खिलाया सुअर का मीट, देखें Video
RSS नेता पर अस्पताल में आतंकी हमला, बॉडीगार्ड की मौत
बदल गया प्रचार प्रसार का अंदाज, धूम मचा रहे हैं ये गाने
20 करोड़ के रैकेट का पर्दाफाश, अब तक शक के घेरे में आए कांग्रेस ये सभी नेता

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं