किश्वर मर्चेंट और सुयश राय 16 दिसंबर को करेंगे कोर्ट मैरिज

0
440

मुंबई: टेलीविजन अभिनेता किश्वर मर्चेंट और सुयश राय 16 दिसंबर को अदालत में शादी करेंगे। अदालत में शादी से पहले मेहंदी और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेहंदी का फंक्शन किश्वर के मुस्लिम रीति-रिवाज से किया जाएगा जबकि संगीत समारोह में सुयश के पंजाबी रंग को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

दंपति बाद में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे। किश्वर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं शादी को लेकर बहुत उत्साहित और नर्वस हूं। शादी का दिन बहुत करीब है। मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं भाग्यशाली हूं कि सुयश मेरे जीवन में आया। सभी के आशीर्वाद की जरूरत है।’’ वह इस समय जी टीवी पर आने वाली धारावाहिक ‘ब्रह्मराक्षस’ में निगेटिव भूमिका निभा रही हैं।

ये भी पढ़े: नोटबंदी के 30वें दिन: अरूण जेटली ने दी डिजिटल मोड से पेमेंट करने वालों दी 11 राहतें

ये भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दीपिका पादुकोण बनीं “एशिया की सबसे सेक्सी महिला”

किश्वर और सुयश की मुलाकात 2010 में धारावाहिक ‘प्यार की ये एक कहानी’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। चार महीने की संक्षिप्त दोस्ती के बाद दंपत्ति ने एक-दूसरे के साथ डेटिंग शुरू की। दोनों ने दो रियल्टी कार्यक्रम ‘बिग बॉस 9’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में साथ काम किया था।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)