बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सुष्मिता अक्सर फिल्मों के अलावा अपनी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री की बहुप्रतीक्षित क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आर्या 3’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन सीरीज के रिलीज होने से पहले कुछ ऐसा हुआ है कि, सुष्मिता सेन और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में कयास लगाया जा रहा कि, फिर से दोनों एक साथ आ गए हैं।
ये भी पढ़े : एल्विश यादव का सिस्टम हिला..सांपों की तस्करी लगा आरोप, 5 गिरफ्तार, देखें VIDEO शेयर कर क्या कहा?
दरअसल, 2 नवंबर (गुरुवार) को मुंबई में ‘आर्या 3’ का प्रमोशन इवेंट रखा गया। इंवेट में रोहमन शॉल भी अभिनेत्री सुष्मिता के साथ शामिल हुए। वीडियो में आप देख सकती हैं कि रोहमन सुष्मिता को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे हैं। वह न सिर्फ सुष्मिता के प्रमोशनल काम के दौरान उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं, बल्कि वह उन्हें तैयार होने के लिए प्रेरित भी करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, इस साल की शुरुआत में जब सुष्मिता जयपुर में ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही थीं, तब दिल का दौरा पड़ने के बाद से रोहमन उनके साथ हैं। वह सुष्मिता के परिवार और बेटियों रेनी और अलीसा के साथ भी घूमते हैं।
ये भी पढ़े : एल्विश यादव का सिस्टम हिला..सांपों की तस्करी लगा आरोप, 5 गिरफ्तार, देखें VIDEO शेयर कर क्या कहा?
एक साक्षात्कार में सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए रोहमन ने कहा था कि, ”हम साथ में अच्छे लगते हैं। कोई बात नहीं, हम लोगों के लिए नहीं जीते। आप अपना काम करें, लोग क्या कहना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर है। आपको किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है। हम लोगों की हर बात पर टिप्पणी करते नहीं रह सकते। हम अपना जीवन जीते हैं, बस इतना ही।” 2021 में अपने ब्रेकअप की घोषणा करने से पहले दोनों ने कुछ साल तक डेट किया था। हालांकि, दोनों दोस्त बने रहे और कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किए गए।
बात करें सुष्मिता सेन की वेब सीरीज के बारे में तो ‘आर्या 3’ आज, 3 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। शुरुआती तौर पर सीरीज को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, सुष्मिता के एक बार फिर एक्शन अवतार देख फैंस खुश हो गए हैं।
video :
View this post on Instagram
ये भी पढ़े : Big boss highlights : ईशा मालवीय और समर्थ के बीच हुई टकरार,ब्रेकअप तक पहुंची बात…प्रोमो जारी
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।