Koffee with karan : सनी देओल ने ‘गदर 2’ केे लिए अक्षय कुमार को फोन करके की थी रिक्वेस्ट…जानें क्या था जवाब

सनी ने बताया कि इतने साल से उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। यह बेहद इमोशनल समय था। सनी ने कहा कि वह नहीं चाहते थे उनकी फिल्म के साथ कोई और फिल्म रिलीज हो, जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा थियटर्स मिल सकें।

0
109

Koffee with karan Ep2: कॉफी विद करण के सीज़न 8 का दूसरा एपिसोड भी बेहद शानदार रहा। शो में सनी देयोल और बॉबी देयोल बतौर गेस्ट नजर आए थे। इस दौरान देयोल ब्रदर्स ने अपने जीवन और करियर के तमाम मसलों पर बात की। करण जौहर ने सबसे पहले सनी देओल को ‘गदर 2’ की सफलता के लिए बधाई दी। इसके बाद शुरु हुआ सवाल जवाब का सिलसिला।

सनी ने बताया कि गदर हिट होने के बाद उनका खराब वक्त शुरु हो गया था।  कई फिल्में हाथ से जाने लगी थी। कुछ फिल्मे बनते-बनते रह गई। ‘गदर 2’ की सक्सेस के बारे में बात करते हुए करण ने सनी पूछा कि ‘गदर2 ‘की रिलीज डेट काफी पहले से तय थी, ऐसे में ओएमजी 2 के क्लैश पर उनको कैसा लगा।

 ये भी पढ़े : शाहरुख खान ने अपने बर्थ डे पर फैंस के लिए ‘नेटफ्लिक्स’ को धमकाया! …देखें वीडियो

इसका जवाब देते हुए सनी ने बताया कि इतने साल से उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। यह बेहद इमोशनल समय था। सनी ने कहा कि वह नहीं चाहते थे उनकी फिल्म के साथ कोई और फिल्म रिलीज हो, जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा थियटर्स मिल सकें। सनी ने कहा कि उन्होंने अक्षय से कहा भी था कि क्लैस न होने दें।

करण ने पूछा कि क्या उन्होंने अक्षय कुमार को फोन किया था। इस पर सनी ने कहा कि, हां जाहिर सी बात है, मैने उनसे कहा था कि प्लीज अगर आपके हाथ में है तो क्लैश न होने दें। लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं, स्टूडियोज वगैरह के हाथ में है। उन्होंने कहा कि 2 फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं तो मैंने कहा ठीक है। मैं बस रिक्वेस्ट ही कर सकता था, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

करण ने सनी से पूछा कि आप अपने इंटरव्यूज़ में कह रहे हैं कि ‘गदर 2’ की कमाई ‘ऑर्गैनिक’ है। तो क्या सनी को ऐसा लगता है कि इंडस्ट्री में फिल्मों की कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही है। करण के इस सवाल पर पहले तो सनी ज़ोर से हंसते हैं, और फिर कहते हैं कि “मुझे पता है कि इस तरह की चीज़ें होती हैं। इसी तरह से सोसाइटी आगे जा रही है।”

 ये भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी के बाद अक्षरा सिंह ने लूटा ‘यूपी बिहार’,भोजपुरी स्टाइल में रिलीज हुआ नया गाना, देखें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।