शाहरूख की बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म का रिलीज हुआ टीजर, Video देख फैंस हुए इंप्रेस

0
905

मुम्बई: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने फाइनली फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मार ली है। दरअसल, सुहाना की पहली शॉर्ट फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म का टाइटल ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ है। इस फिल्म को सुहाना के क्लासमेट ने ही डायरेक्ट किया है।

फिल्म के टीजर में सुहाना की शानदार एक्टिंग को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हैं। टीजर में सुहाना कार में बैठे हुए फिल्म के हीरो के साथ ट्रेवल करते हुए दिखाई दे रही हैं। टीजर में सुहाना को हंसते और इंटेंस एक्सप्रेशन्स के साथ मेल एक्टर से बात करते हुए देखा जा सकता है।

सुहाना के फ्रेंड ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘पहली बार मैं अपनी शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू का टीजर शेयर कर रहा हूं। फिल्म अपने आप में पूरी हो चुकी है। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है। आपके सपोर्ट के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं। तब तक मैं आशा करता हूं कि आप ये लिटिल टीजर एन्जॉय करेंगे।’

 

 

View this post on Instagram

 

#thegreypartofblue art by @olsdavis

A post shared by Theodore Gimeno (@theodoregimeno) on

बता दें कि सुहाना की शॉर्ट फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। पोस्टर में सुहाना की तस्वीर के साथ टाइटल लिखा है, The Grey Part Of Blue. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि अभी तक शाहरूख या सुहाना के सोशल अकाउंट पर इस टीजर को शेयर नहीं किया गया लेकिन चर्चा जरूर बनी हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..