Squid Game Season 2 का टीजर रिलीज, इस दिन होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

स्क्विड गेम 2 को इसी साल रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज 26 दिसंबर को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है।

205

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2) का टीजर रिलीज हो गया है। ये एक कोरियन ड्रामा है। स्क्विड गेम का पहला सीजन साल 2021 में आया था। स्क्विड गेम सीजन 2 की बात करें तो इसके राइटर-डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक हैं

जबकि इस सीरीज में ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, वाई हा-जून, पार्क ग्यु-यंग, ली जिन-यूके, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ए-सिम, ली डेविड, चोई सेउंग-ह्यून, नोह जे-वोन, जो यू-री, वोन जी-एन और गोंग यू मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

स्क्विड गेम 2 को इसी साल रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज 26 दिसंबर को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। रिलीज टीजर में बदला लेने की चाहत से प्रेरित गीन-हुन फिर से वापसी करता है। उस भयावह खेल में अपनी भूमिका को दोहराता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 अब होगा टाइम का तांडव! देखिए किसका भविष्य देखने आ रहे सलमान खान?

पहले सीजन में बदला लेने की कसम खाने के बाद गीन-हुन का संकल्प अटल रहता है, जो मायावी फ्रंट मैन का सामना करने के उसके फैसले को मजबूत करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।