Watch: शानदार ग्राफिक्स और स्टंट के साथ लॉन्च हुआ स्पाइडर मैन: होमकमिंग का ट्रेलर

0
477

मुम्बई: हॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्पाइडर मैन का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ है। स्पाइडर मैन: होमकमिंग स्पाइडर मैन फ्रैंचाइजी की दूसरी रीबूट है। ट्रेलर से लग रहा है कि फिल्म में जबर्दस्त एडवेंचर होगा। वहीं ये मार्वेल सिनेमैटिक युनीवर्स की सोलहवीं फिल्म है। फिल्म में शुरुआत से दिखाया गया है कि यंग स्पाइडर मैन अपनी चुनौतियों का सामना किस तरह करता है। कैची डायलॉग्स और अच्छी कॉमिक टाइमिंग्स के साथ एक सुपर हीरो की जिम्मेदारी संभालना कितना मुश्किल होता है।

इसमें आइरन मैन यंग स्पाइडर मैन की मदद करते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। यह भारत में जुलाई के महीने में रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया था। इस पोस्टर में स्पाइडर मैन एक पीला कोट पहने बड़े ही कूल अंदाज में नजर आ रहे थे।

ट्रेलर में आपको स्पाइडर मैन तरह-तरह के करतब करता दिखेगा। वहीं घर पर प्रैक्टिस के दौरान उसे छत पर लटका देख वहां मौजूद उसका दोस्ता हैरान रह जाएगा। ट्रेलर में एक जगह आपको एक मोटा स्पाइडर मैन भी दिखेगा। फिल्म के ग्राफिक्स और स्टंट शानदार लग रहे हैं। तो ज्यादा हम क्या बताए आप खुद ही ट्रेलर देखिए और हमें कमेंट कर बताए कैसा लगा आपको सुपर स्पाइडर मैन!!!

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)