शर्ट लेस सोनू सूद ने पहाड़ों के पथरीले रास्तों पर किया ‘थ्रिलिंग बाइक एडवेंचर’…देखें video

Sonu sood bike adventures on set of fateh : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की आगामी फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। बता दें कि ज़ी स्टूडियो के साथ सोनू के शक्ति सागर प्रोडक्शंस का साथ में यह पहला को-प्रोडक्शन है। फिल्म फतेह जल्द ही अगले साल 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म फतेह में फैंस एक्शन सीन्स और एक्सोटिक लोकेशन्स के साथ एक दिलचस्प यात्रा देखने को मिलेगी।

0
259

Sonu sood bike adventures on set of fateh : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की आगामी फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। बता दें कि ज़ी स्टूडियो के साथ सोनू के शक्ति सागर प्रोडक्शंस का साथ में यह पहला को-प्रोडक्शन है। फिल्म फतेह जल्द ही अगले साल 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म फतेह में फैंस एक्शन सीन्स और एक्सोटिक लोकेशन्स के साथ एक दिलचस्प यात्रा देखने को मिलेगी।

फिलहाल हाल ही में सोनू इन दिनों पहाड़ों में एक रोमांचक एडवेंचर करते हुए देखें गए हैं। दरअसल, सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक्टर नेचर की खूबसूरती के साथ ही एक हेल्थी और एडवेंचर्स लाइफस्टाइल में नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Koffee With Karan 8 : अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शादी की खबरों पर लगाया विराम

वीडियों में सोनू पहाड़ियों की चोटियों के बीच सर्ट लेस होकर बाइक की गर्जना के साथ, फिटनेस और एड्रेनालाईन-पंपिंग एडवेंचर का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू को चुनौतीपूर्ण ऊंचाइयों पर बाइक को चलाते हुए हर ट्विस्ट और टर्न पर बेफिक्री के साथ देखा जा सकता है।

यह वीडियो सिर्फ एक जॉयराइड नहीं है; यह सोनू सूद के एडवेंचर और फिटनेस के प्रति समर्पण का प्रमाण है। इस वीडियो के जरिये सोनू एडवेंचर और वेलबीइंग दोनों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए लचीलेपन को दर्शाते हैं।

देखें video :

ये भी पढ़ें : Christmas Day 2023 : इस क्रिसमस सैंटा बनकर अपने बच्चों को दे ये बेहतरीन 11 उपहार

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।