सोनू सूद के एक फैन ने किया ऐसा कारनामा, सोशल मीडिया रह गया भौचक्का

997

मुम्बई: कोरोना महामारी के बीच मजदूरों के मसीहा और गरीबों के भगवान बन चुके सोनू सूद को फैन्स अपना प्यार देने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक पोस्ट ट्विटर पर सामने आया है, जिसमें एक फैन ने सोनू को खास ढंग से धन्यवाद देने के लिए उनकी फोटो को मोबाइल सिम कार्ड पर बनाया।

Somin नाम के ट्विटर यूजर ने इस कारीगरी की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सर आपकी फोटो मैंने सिम कार्ड पर बनाई है। आपको कैसी लगी? आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आप पर गर्व है।”

सोनू ने अपने इस फैन का इस सुंदर तरीके पर रिप्लाई किया और मजाकिया अंदाज में लिखा, “10जी नेटवर्क,” इससे पहले आपको याद हो इससे पहले सोनू के एक फैन ने उन्हें अपनी एक महीने की सैलरी दान करने की पेशकश की थी।  ट्विटर का सहारा लेते हुए मुकेश कुमार नाम के शख्स ने सोनू को लिखा, “मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई!

मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आप मदद कर सके। Thanks @SonuSood brother.” उन्होंने ट्वीट से जवाब दिया और लिखा, “आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई। हमेशा ऐसे ही रहना। पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।