Video: अनिल कपूर के दामाद को जब परेशान करने लगे रणवीर सिंह, तो ऐसा था सोनम कपूर रिएक्शन

1026

मुम्बई: सोनम कपूर और आनंद आहूजा विवाह बंधन में बंध गए हैं। बीती रात होटल लीला में देर रात तक पार्टी का जश्न चला। जहां सलमान खान ने मीडिया को पोज देने से मना किया वहीं सोनम की पार्टी में स्टेज पर धमाल किया। जिसकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस वीडियो में अकेले सलमान ही नहीं बल्कि शाहरूख खान और अनिल कपूर भी रंग जमाने में लगे है। इन तीन सुपरस्टार के अलावा स्टेज पर रणवीर सिंह की मस्ती भी कैमरे में कैद हुई जिसमें वह सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा को गोदी में लेकर डांस करते नजर आए। जहां सब लोग इस मूवमेंट को कैमरे में कैद करने में लगे थे, वहीं सोनम कपूर थोड़ी टेंशन में नजर आए हालांकि वह भी इस डांस को ताली बजाकर मस्ती करने में लगी थी।

बता दें इस पार्टी में अनिल अंबानी से लेकर हर बड़े राजनेता, फिल्म हस्तियां, उघोगपति सभी शामिल हुए। यहां मीडिया के लिए भी खास इंतजाम किए गए थे। खबर है कि सोनम की शादी होने पर सबसे पहले घर के बाहर मौजूद मीडिया को मिठाई बांटी गई। ये काम सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने किया था।


वहीं पार्टी की शान सिंगर मीका सिंह रहे। जिन्होंने अपने स्टाइल में गाने गाकर महफिल में जान डाल दी। एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मीका टन टना टन.. गा रहे है तो दूसरी तरफ सलमान और शाहरुख खान भी स्टेज पर आ गए, फिर क्या था सलमान, शाहरुख, मीका, अनिल कपूर ने माइक उठा लिया। फिर सभी गाना गाने के साथ जमकर डांस करने लगे। वरुण धवन भी खुद को रोक नहीं पाए और वह भी इनके साथ मस्ती करने लगे।

देखें शादी की कुछ खास मस्ती भरे वीडियो-

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

#mika and #ranveersingh jam for #sonamkapoor #anandahuja #sonamkishaadi

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )