डिस्को में PA सुधीर और सुखविंदर साथ सोनाली फोगाट का VIDEO वायरल, जानें क्या है सच्चाई?

0
743

हरियाणा: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) सोशल मीडिया पर एक 36 सेकेंड का विडियो सामने आया है। इस विडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि सोनाली के साथ नजर आने वाले दो शख्स के साथ डांस करते हुए कंफर्टेबल नजर नहीं आ रही हैं।

इस वायरल वीडियो को एक डिस्को का बताया जा रहा है। जहां सोनाली के साथ उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर भी नजर आ रहे हैं। सोनाली ने काली ड्रेस पहनी हुई है। दोनों सोनाली के साथ डांस कर रहे हैं, लेकिन बीच में कहीं-कहीं सोनाली उनके साथ डांस करते हुए कंफर्टेबल नजर नहीं आतीं।

सोनाली कई बार खुद को सुखविंदर से छुड़वाती दिख रही हैं। इस दौरान सुधीर भी वहीं खड़ा होता है। इसके बाद सोनाली डांस कर रहे अन्य लोगों के बीच में चली जाती हैं और सुखविंदर खड़ा देखता रहता है। सोनाली के जाने के बाद सुखविंदर एक शख्स से अपना मोबाइल लेता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुखविंदर ने ही बनवाया।

ये भी जरुर पढ़ें: राजू श्रीवास्तव को आया होश:नर्स से इशारों में पूछा- अस्पताल में कैसे आया?

परिवार ने लगाए कई गंभीर आरोप-
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर सांगवान पर सोनाली से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में आरोप है कि वह 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म करता आ रहा है और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है।

ये भी जरुर पढ़ें: झाइयों ने बिगाड़ दिया है चेहरा तो अभी करे ये काम, 1 महीने में फिर से लौट आएगा निखार

गोपाल कांडा पर मदद का आरोप
सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि गोवा में सिरसा का विधायक गोपाल कांडा सुधीर और सुखविंदर की मदद कर रहा है। सुखविंदर पहले गोपाल कांडा के पास काम करता था। सुखविंदर ने गोपाल कांडा से संपर्क किया। मुझे कल ही इस बात का पता चला कि गोपाल कांडा उनकी मदद कर रहा है। इसलिए पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही।

वीडियो का सच-
सोनाली का डांस करने का जो वीडियो सामने आया है, वह कहां और कब का है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कोई कह रहा मौत से एक रात पहले 22 अगस्त का है, तो कोई इसे एक महीने पुराना गुरुग्राम के डिस्को का बता रहा है। सोनाली के भाई ने कहा कि इस वीडियो के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।

बता दें, सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उस समय गोवा में उसके साथ PA सुधीर और सुखविंदर था। सुधीर ने मंगलवार सुबह 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके मौत की सूचना दी। इसके बाद उसने फोन नहीं उठाए। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की हत्या की है। वहीं परिवार अब सीबीआई से जांच की मांग कर रहा है। परिवार का कहना है कि CBI जांच में कई चेहरे सामने आएंगे नहीं तो सोनाली की मौत रहस्य बनकर रह जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं