सोनाली फोगाट के परिवार को हत्या का शक, बहन ने की CBI जांच की मांग

सोनाली की बहन ने बताया, 'परसों ही बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी और अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन मां से बात करते हुए उसने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लगता। जैसे किसी ने कुछ कराया हो।

0
508

टिकटॉक स्टार और भाजपा की कार्यकर्ता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का सोमवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया। जैसे ही ये खबर मीडिया में छाई, फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज भी हैरान रह गए। यहां तक कि, टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) को भी यकीन नहीं आ रहा है कि, सोनाली अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

आपको बता दें, बिगबॉस में सोनाली और अली के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखी गई थी। जिससे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं सोनाली के परिवार ने इस पूरे मामले में CBI की मांग की है।

परिवार को है हत्या का शक-
सोनाली के परिवार ने हत्या की साजिश का शक जताया है। सोनाली की बहन रूपेश का कहना है कि सोनाली ने खाने में गड़बड़ी होने की बात मां को बताई थी। कहा था कि इसका असर उसके शरीर पर पड़ रहा था। इसलिए परिवार को शक है कि उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच CBI से कराई जानी चाहिए।

सोनाली की बहन ने बताया, ‘परसों ही बात हुई थी। वह बिल्कुल ठीक थी और अपने फार्म हाउस पर थी, लेकिन मां से बात करते हुए उसने कहा कि उसे अपना शरीर ठीक नहीं लगता। जैसे किसी ने कुछ कराया हो। कुछ गड़बड़ लग रही है। कल शाम को भी मां से सोनाली की इसी टॉपिक पर बात हुई। तब भी उसने कहा कि कोई साजिश रची जा रही है। सुबह मैसेज आया कि उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।’

कल होगा अंतिम संस्कार-
सोनाली की मौत की पुष्टि उसके भाई वतन ढाका ने ही की थी। सोनाली की एक बेटी है और उसकी पति संजय फोगाट की 2016 में रहस्यमय परिस्थतियों में मौत हो गई थी। परिवार के मुताबिक, सोनाली का अंतिम संस्कार कल हिसार में दिया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं