‘जिन औरतों को तुमने गाली दी, वो तुम्हें बेनकाब कर देंगी’: सलमान खान की EX-GF ने धमकी

सोमी ने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, 'सलमान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और मेरा रिश्ता टूट गया। सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था

0
747

बॉलीवुड डेस्क: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उनके ऊपर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कहा सलमान पर निशाना साधा और साथ में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी टैग कर दिया।

सोमी ने मैंने प्यार किया के परछाई वाले पोस्टर के साथ लिखा, “बॉलीवुड के हार्वे वेनस्टेन। तुम बेनकाब हो जाओगे। जिन महिलाओं का तुमने शोषण किया है। वे एक दिन जरूर दुनिया के सामने आएँग और सच्चाई सबके सामने आएगी। जैसे ऐश्वर्या राय के साथ वाली आई थी।” हालांकि अब ये पोस्ट उनके अकाउंट पर नजर नहीं आ रही है लेकिन इसके स्क्रीनशॉर्ट वायरल हैं।

बता दें हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रड्यूसर और फिल्ममेकर हैं। हार्वी पर एक, दो नहीं बल्कि कई सारी महिलाओं और एक्ट्रेसेस ने रेप करने, मारपीट करने और धमकाने के आरोप लगाए थे। उन्हें 2020 में 23 साल की सजा सुनाई गई थी। उनके ऊपर 80 से ज्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

8 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे सलमान-सोमी
1991 से 1997 के बीच सोमी ने फिल्म ‘अंत’, ‘किशन’, ‘अवतार’, ‘तीसरा कौन’, ‘आंदोलन’ और ‘अग्निचक्र’ जैसी करीब 10 फिल्मों और कुछ विज्ञापनों में काम किया था। सोमी की मुलाकात सलमान से एक स्टूडियो में हुई थी। करीब 8 साल तक सोमी सलमान के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दोनों ने फिल्म ‘बुलंद’ में साथ काम किया है, जो आज तक रिलीज नहीं हो सकी। यह फिल्म 80 प्रतिशत शूट हो चुकी थी।

क्यों हुआ था सलमान-सोमी का ब्रेकअप
सोमी ने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘सलमान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और मेरा रिश्ता टूट गया। सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनएजर थी। यही क्रश मुझे फ्लोरिडा से इंडिया ले आया। मैंने फिल्मों में सिर्फ इसलिए काम करना शुरू किया था ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं।’ 1997 में सलमान की नजदीकियां ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर ऐश्वर्या राय से बढीं और सोमी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।