इस मॉडल ने न्यूड तस्वीरों के साथ भगवान पर की विवादित टिप्पणी, देखिए तस्वीरें

सोफिया हयात अपनी तस्वीरों के कारण ही नहीं बल्कि अपने पति के कारण भी चर्चा में आ चुकी है। उन्होंने अपने पति रोमानियन इंटीरियर डिजाइनर व्लाद स्तानेस्कु पर रेप करने के साथ कई संगीन भी आरोप लगाए।

0
1026

मुम्बई: सोफिया हयात नाम तो सुना होगा, जीहां फिर अपनी तस्वीरों के कारण एक बार फिर सोशल यूजर्स के द्वारा ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं। सोफिया सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ऐसा ही अब बीते दिन हुआ, जब सोफिया ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने के साथ एक विवादित कैप्शन लिख डाला। जिसपर यूजर्स भड़क गए और सोफिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोफिया ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में भगवान गणेश को अल्लाह बताया और खुद को उनकी (गणेश/अल्लाह) की क्रिएटर बताया।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2018: सट्टा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ लगा पाक के इन दो खिलाड़ियों पर पैसा

बस सोफिया का यह कॉमेंट सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के गले नहीं उतरा और उन्होंने सोफिया को जमकर लताड़ा। जिसमें से एक यूजर ने लिखा कि ऐसी हरकत के लिए भगवान या अल्लाह उन्हें सजा जरूर देगी। वहीं कुछ यूजर्स ने काफी अश्लील कॉमेंट भी किए।

ये भी पढ़ें: तीन तलाक पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे

पति से मिला धोखा-

 

View this post on Instagram

 

I am Ganesh’s mother. I love my Ganesh. Ganesh is Allah. I love my son Allah. Ganpati Bappa Morya

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on


सोफिया हयात अपनी तस्वीरों के कारण ही नहीं बल्कि अपने पति के कारण भी चर्चा में आ चुकी है। उन्होंने अपने पति रोमानियन इंटीरियर डिजाइनर व्लाद स्तानेस्कु पर रेप करने के साथ कई संगीन भी आरोप लगाए। सोफिया ने एक तस्वीर के जरीए ये बताया था कि वह जल्द मां बनने वाली है लेकिन फिर खबर आई कि उनका अबॉर्शन हो गया है जिसका आरोप भी अपने पति पर लगाया और उसे घर से बाहर निकाल दिया।

ये भी पढ़ें: दुनिया में शिशु मृत्यु के मामले में भारत अव्वल, UN ने बताएं तीन बड़े कारण

आपको बता दें सोफिया पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट भी रह चुकी है। वह पेशे से एक मॉडल है। इससे पहले उन्होंने नन बनने की घोषणा की थी कि लेकिन ये सिर्फ महज एक दिखावा निकला। हमारा मानना तो ये है कि यह सभ सोफिया के द्वारा सुर्खियों में रहने के लिए दावपेंच है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं