इंटरनेशनल मंच पर दिखा दीपिका पादुकोण का हॉट अवतार, देखें तस्वीरें

0
398
मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली इंटरनेशनल अपीयरेंस ‘MTV EMAs’ अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर दी। नीदरलैंड के रोटरडम शहर में ऑर्गनाइज इस इवेंट में दीपिका बोल्ड और सेक्सी अवतार में दिखाई दीं। उन्होंने मोनिषा जयसिंह और शालीना नथनी का शिमरी ब्लैक टॉप और सिल्क ग्रीन स्कर्ट कैरी किया था।
अपने लुक को उन्होंने शिरमी जैकेट और ग्रीन इयररिंग्स से कम्पलीट किया था। दीपिका के इस आउटफिट को काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है। एक पॉपुलर वेबसाइट के उनके लुक को Worst बताया है। EMAs में दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ को प्रमोट करती दिखाई दीं।
इस म्यूजिकल अवॉर्ड शो के स्टेज पर वे को-स्टार नीना डोबरेव के साथ अवॉर्ड प्रजेंट करती दिखीं। बता दें, अमेरिकी डायरेक्टर डीजे करुसो की फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डीजल लीड रोल में है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।
देखें तस्वीरें:
deepika_ema_awards_6_1478
deepika_ema_awards_4_1478