Indian Police Force teaser : देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के स्टार…video

Indian Police Force series teaser out : सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी स्टारर सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का टीजर जारी हो चुका है। लंबे समय फैंस इस सीरीज के टीजर का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल, सीरीज में तीनों स्टार फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी की इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस विभाग के किरदार में नजर आ रहे हैं।

385

Indian Police Force series teaser out : सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी स्टारर सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर जारी हो चुका है। लंबे समय फैंस इस सीरीज के टीजर का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल, सीरीज में तीनों स्टार फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी की इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस विभाग के किरदार में नजर आ रहे हैं।

सीरीज के टीजर को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘आपके सामने अपना पहला एक्शन से भरपूर शो इंडियन पुलिस फोर्स लाने के लिए उत्साहित हूं। पुलिस जगत के उस्ताद रोहित शेट्टी के साथ नई वर्दी में वापस आ गया हूं। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी को जरूर देखें।‘

ये भी पढ़ें : एनुअल फंक्शन में बेहतरीन एक्टिंग, स्टनिंग लुक…फैंस को भाया आराध्या बच्चन का अंदाज..देखें video

एक्शन से भरपूर है टीजर

बात करें टीजर की तो, वीडियो में आप देखेंगे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे है, जो देश की खातिर मर मिटने को तैयार हैं। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक शहर में बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई मासूमों की जान जा चुकी है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के साथ मिलकर देश को आतंकवादियों से बचाने के मिशन पर काम करते हैं। सीरीज में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक पुलिस के अवतार में दिखाया गया है। सीरीज के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार ओटीटी में डेब्यू कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : श्रेयस तलपड़े की हालत में सुधार…जानिए साल 2023 में किस सितारे ने खोई जिंदगी, किसने जीती जंग

रोहित शेट्टी की पहली डिजिटल सीरीज

आपको बता दें, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी पहली डिजिटल सीरीज है, जिसके सात भाग दिखाए जाएंगे है। सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश के जरिए निर्देशित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ भारतीय पुलिस अधिकारियों के लिए एक श्रद्धांजलि है।

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से होने वाला है।

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)

ये भी पढ़ें : अवराम ने रीक्रिएट किया शाहरुख का आइकोनिक पोज, इमोशनल हो गए पापा…देखें video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।