बेटी से मारपीट के आरोप में श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली गिरफ्तार, लगे अश्लील आरोप

0
423

मुम्बई: कसौटी जिंदगी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिनव को गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता के मुताबिक, अभिनव ने उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट की।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, अभिनव ने गुस्से में श्वेता की बेटी पलक को थप्पड़ मार दिया था। श्वेता ने पुलिस को बताया कि अभिनव अक्सर शराब के नशे में रहते हैं। अभिनव और श्वेता के बीच बीते एक साल से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

Shot by the amazing: @sachin113photographer Makeup by: @makeupbyashokchandra

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

अभिनव को दोपहर 1 बजे के आसपास पुलिस स्टेशन लाया गया और श्वेता-पलक की मौजूदगी में करीब 4 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने श्वेता की शिकायत पर अभिनव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अभिनव ने अपनी सौतली बेटी पलक को गंदी-गंदी गालियां दीं।

 

View this post on Instagram

 

Shot by @sachin113photographer Makeup by: @makeupbyashokchandra

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on


श्वेता के मुताबिक, साल 2017 में अभिनव ने उनकी बेटी पलक को अपने मोबाइल में एक मॉडल की अश्लील फोटो भी दिखाई थी। अब इस मामले में समता नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ, इसके बाद पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया।

 

View this post on Instagram

 

When you’re out of poses lay on the carpet

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक उनके पहले पति राजा चौधरी की संतान है। श्वेता का पहले पति से तलाक घरेलू हिंसा को लेकर ही हुआ था। श्वेता तिवारी की ये दूसरी शादी भी लव मैरिज ही थी जो बेटी पलक की सहमति से हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

I wanted to make a camo joke but never mind

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

श्वेता और अभिनव का एक बेटा है। बता दें, श्वेता तिवारी की बेटी अभी इंडस्ट्री में आई नहीं लेकिन उनका स्टाइल, लुक्स आदि किसी स्टार से कम नहीं। पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में श्वेता तिवारी खुले रूप से मीडिया के सामने नहीं आई ताकि इस घटना की सच्चाई की पुष्ठि हो सके।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं