VIDEO: राखी सावंत ने कही शरीर का ये अंग डोनेट करने की बात, लोगों ने कहा इसका मुंह दान करवा दो…!

राखी सावंत ने अपने बेबाक अंदाज में अपने स्तन डोनेट करने की बात कह दी। उन्होंने कहा, दुनिया में हर कोई अपनी खूबसूरत आंखे, किडनी आदि डोनेट कर रहे हैं। जैसा आप देख रहे हैं मेरे पास केवल एक चीज है जो हैं मेरे स्तन...

1052

मुम्बई: बालीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। राखी का ये वीडियो कितना वायरल हो गया है कि यूजर्स द्वारा राखी को सलाह दी जा रही है वह अपना मुंह डोनेट कर दे। दरअसल, राखी ने लगभग 11 घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह उन लोगों की तारीफ करते नजर आई जो अपने अंग डोनेट करते हैं।

ऐसे में राखी ने भी वीडियो जारी कर लोगों को बताया कि वह ऐसी समाजसेवा से काफी खुश हुई और उन्हें प्रेरणा मिली कि उन्हें भी अपने अंग डोनेट करने चाहिए है। ऐसे में राखी सावंत ने अपने बेबाक अंदाज में अपने स्तन डोनेट करने की बात कह दी। उन्होंने कहा, दुनिया में हर कोई अपनी खूबसूरत आंखे, किडनी आदि डोनेट कर रहे हैं। जैसा आप देख रहे हैं मेरे पास केवल एक चीज है जो हैं मेरे स्तन, मैं इन्हें डोनेट करना चाहती हूं। अब देखते हैं मेरे स्तन किसके नसीब में हैं। इसके बाद क्या सोशल यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 634,931 लोग देख चुके हैं। राखी की इस वीडियो पर रेडियो जॉकी मलिका ने भी कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा राखी सबकी फिरकी ले रही है। वही एक यूजर ने लिखा राखी को अपना मुंह पहले डोनेट करना चाहिए।

बता दें ये कोई नई बात नहीं जब राखी सावंत सुर्खियों में रहने के लिए विवादित बयान देती है, अभी हाल ही में उन्होंने बिगबॉस-12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने अनूप से वीडियो के जरीए कहा कि एक तरफ उनके पैर कब्र में लटके हुए हैं और दूसरी तरफ खूबसूरत गर्लफ्रेंड लेकर घूम रहे हैं।

गौरतलब है राखी मात्र ऐसी अभिनेत्री है जो बी-टाउन के हर इंसान पर लगभग कमेंट कर चुकी है। इससे पहले वह सनी लियोन और उनके बच्चों पर भी कमेंट कर चुकी हैं। जिसके बाद उन्होंने एक टीवी शो के जरीए सनी लियोन से माफी भी मांगी थी। खैर राखी की बातें गधे मारी लात जैसी हैं।

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant Official (@rakhisawant2511) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं