इस एक्ट्रेस ने शेयर की हैं अपनी हॉलीडे की कुछ हॉट तस्वीरें

0
1439

मुम्बई: अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरीवाला हाल ही में हॉलीडे मनाकर लौटी हैं। शहनाज ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में शहनाज बहुत ही हॉट दिख रही हैं। आपको याद दिला दें कि शहनाज उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने उबर केस के बाद पीएम मोदी को एक ओपेन लेटर लिखते हुए कहा था कि आपको शर्म आऩी चाहिए।

बता दें, 2003 में आई फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से शहनाज ने बी-टाउन में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखी थीं। उन्होंने ‘लव का द एंड’, ‘डेल्ही-बेली’, ‘मैं और मिस्टर राइट’, ‘हम-तुम’, ‘उमर’, ‘आगे से राइट’, ‘रेडियो’ ‘वन लाइफ टू लिव’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

देखें तस्वीरें-

shenaz-treasury3

shenaz-treasury5

shenaz-treasurywala