BiggBoss के बाद एकबार फिर साथ नजर आए SidNaaz, फैंस हुए बेहद भावुक, देखें तस्वीरें

शहनाज को इस दौरान यलो कलर के सूट और प्लाजो में देखा गया, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं शाहबाज व्हाइट टी शर्ट के साथ क्रीम कलर की पैंट में नजर आए।

0
1085

शहनाज और सिद्धार्थ ‘बिग बॉस 13’ में साथ नजर आए थे अब एकबार फिर से साथ नजर आए हैं। शहनाज (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ को एकसाथ देखकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए। दरअसल, मौका था शहनाज गिल का हाल ही में मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं।

इस दौरान उनके भाई शाहबाज बादशाह भी उनके साथ नजर आए। पंडाल में चलते समय शहनाज अपने भाई शहबाज का हाथ पकड़े हुए थीं। इस मौके पर शहबाज के हाथ पर बना वो टैटू भी साफ दिखा, जो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बनवाया था।

इस टैटू में सिद्धार्थ का फेस बना हुआ है। दर्शन के दौरान शहनाज भाई के हाथ पर बने सिद्धार्थ के फेस टैटू को छूती नजर आईं​​​​​​। दरअसल, शहनाज की तरह शहबाज भी सिद्धार्थ के काफी क्लोज थे। अब इस टैटू को देखने के बाद सिद्धार्थ के फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट कर कह रहे हैं कि सिद्धार्थ हमेशा हम सब के दिलों में जिंदा रहेंगे।

ये भी जरुर पढ़ें: एस्केलेटर पर किया करण-तेजस्वी ने लिपलॉक, अब हो गई VIDEO और तस्वीरें वायरल

शहनाज को इस दौरान यलो कलर के सूट और प्लाजो में देखा गया, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं शाहबाज व्हाइट टी शर्ट के साथ क्रीम कलर की पैंट में नजर आए। बता दें, बीते साल सिद्धार्थ का 2 सितंबर 2021 को 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था।

ये भी जरुर पढ़ें: Aisa Cup 2022: भारत VS श्रीलंका करो या मरो मुकाबला आज, जानें मैच के बारें में सबकुछ

सलमान खान के साथ नजर आएंगी शहनाज गिल
सोमवार को सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर रिलीज किया है। इसमें सलमान खान लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा शहनाज गिल भी नजर आएगी। इसके अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म को फरहाद शम्जी ने डायरेक्ट किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।