ऐक्ट्रेस शहनाज गिल और तनिष्क बागची का न्यू सॉन्ग ‘मिर्जा’ रिलीज…फैंस में छाया क्रेज…देखें video

Shehnaaz gill new song ‘Mirza’ out : बिग बॉस फेम और ऐक्ट्रेस शहनाज गिल और तनिष्क बागची का न्यू सॉन्ग ‘मिर्जा’ रिलीज हो चुका है। इससे पहले भी फैंस शहनाज की आवाज को गुरु रंधावा के साथ सुन चुके हैं। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इसे गाने को  आज जारी कर दिया है।

0
405

Shehnaaz gill new song ‘Mirza’ out : बिग बॉस फेम और ऐक्ट्रेस शहनाज गिल और तनिष्क बागची का न्यू सॉन्ग ‘मिर्जा’ रिलीज हो चुका है। इससे पहले भी फैंस शहनाज की आवाज को गुरु रंधावा के साथ सुन चुके हैं। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ‘मिर्जा’ सॉ़न्ग जारी कर दिया है।

गाने के रिलीज से पहले शहनाज ने इस सॉन्ग का एक पोस्टर भी जारी किया था। इस पोस्टर में शहनाज और तनिष्क साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनके पास में एक गिटार भी नजर आ रहा है, जो दीवार पर टिका हुआ था।

ये भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी में पैपराजी पर भड़की हिना खान, बोली ‘अब आप मुझे बताएंगे’…देखें video

वहीं शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी इस गाने शेयर किया है। गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फैंस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं। लोग जमकर शहनाज की आवाज और उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। गाने के बोल ‘टूटे जो सुबह को, सच्चा वो ख्वाब तुम हो..’ दिल को छू लेते हैं।

बात करें गाने की धुन की तो, यह गाना सुनने पर आपको थोड़ा सा रोमेंटिक, थोड़ा सा सैड फील और थोड़ा सा खुशी जैसा फील कराता है। वहीं वीडियो में शहनाज और तनिष्क बागची एक बेहद ही रोमेंटिक अंदाज में इसे गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को शहनाज ने पंजाबी अंदाज में गाया है। यह एक लव सॉन्ग है, जो बेहद ही मेलॉडी और रोमेंटिक तरीके से गाया गया है।

ये भी पढ़ें : हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पूर्व असिस्टेंट ने किए चौकाने वाले खुलासे

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

ये भी पढ़ें : बिग बॉस 16 फेम ऐक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी की बिगड़ी तबियत…’उडारियां’ को-स्टार ने दी जानकारी

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।