किसी और की वजह से पाकिस्तानी आर्टिस्ट बदनाम हो रहे हैं: शाहनाज

0
381

पाकिस्तानी कलाकारों की देश से निकाले जाने की धमकी लगातार तेज है कोई समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध। इसी बीच टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें में इशिता की सासू मां यानी की ‘मिसेज भल्ला’ का किरदार निभाने वाली शाहनाज रिजवान का बयान आया है। शाहनाज रिजवान पाकिस्तान में जन्मीं हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर शाहनाज कहती हैं, ”पहली बात तो ये हैं कि मैं अभी पाकिस्तानी नागरिक नहीं हूं। हालांकि, मैं पैदा पाकिस्तान में हुई थी और मुझे पाकिस्तान से बहुत प्यार भी है लेकिन मैं अभी के लिहाज से एक ब्रिटिश नागरिक हूं। इसलिए मुझे इस मुद्दे में कुछ फेस नहीं करना पड़ा।”

रिजवान ने आगे कहा, ”बहरहाल, पाकिस्तानी मेरे हम वतन हैं और हमारी जो आर्टिस्ट कम्युनिटी है उसके नाते तमाम आर्टिस्ट से मेरा गहरा ताल्लुक है। अगर किसी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को सिर्फ इस लिए निकाला जा रहा है कि वो दुश्मन मुल्क से हैं या उनके बीच कोई अंतर विरोध चल रहा है। तो मेरे लिए दुख की बात है।”

एक चैनल को दिए अपने बयान में रिजवान ने कहा, ”पाकिस्तान कोई ऐसी हरकत कर रहा है या पाकिस्तान में कुछ ऐसे लोग हैं जो इस तरह की हरकत कर रहे हैं. तो मैं उन से गुजारिश करूंगी कि इस तरह न करें। अनके ऐसा करने से पाकिस्तानियों के लिए दरवाजे बंद हो रहे हैं। दूसरों की नजरों में पाकिस्तानी बदनाम हो रहे हैं। ये गेंहु के साथ घुन पिसने जैसा है। उन मासूम आर्टिस्ट के साथ गलत हो रहा है जिनका अपराध से कोई लेना देना नहीं है।”