बिग बी के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर कर भावुक हुए शाहरुख खान, अजय देवगन ने भी कही दिल की बात

इस मौके पर बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (shahrukh khan) और सिंघम अजय देवगन (ajay devgan) ने भी बिग बी के लिए एक तस्वीर शेंयर करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

0
183

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan birthday) 81 साल के चुके हैं। इस मौके पर जहां एक तरफ बिग बी के फैंस न केवल उनके घर बाहर खड़े होकर बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहें हैं। इस मौके पर बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (shahrukh khan) और सिंघम अजय देवगन (ajay devgan) ने भी बिग बी के लिए एक तस्वीर शेंयर करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

शाहरुख खान द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में बिग बी काले रंग के सूट में शाहरुख खान के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “कठिन दौड़ नहीं…कठिन रास्तों पर दौड़ने वाले टिकते हैं। और सर, आपने तो न जाने कितने कठिन रास्तों पर दौड़ लगाई है। पिछले 30 साल से मैं आपके आस-पास रह रहा हूं और आप जिस हवा में सांस ले रहे हैं वहीं मैं ले रहा हूं…ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं….चलते रहिए और हमें प्रेरित करते रहिए। सर, आप और आपका वह जिम.. दोनों अविश्वसनीय है। लव यू! ।”

वहीं बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आपके साथ काम करके उतना ही मजा आता है जितना की इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है। जन्मदिन की शुभकामनाएं, अमित जी! ढेर सारा प्यार, ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।