जानिए क्यों ? शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ के 1 नहीं 4 टीजर होंगे रिलीज..पढ़ें पूरी खबर

ऐसा माने जा रहा है कि ड्रॉप के जरिए निर्माता फिल्म के लिए दर्शकों के बीच जबर्दस्त उत्साह पैदा करना चाहते हैं। इसलिए इसे फिल्म प्रमोशन का एक नया तरीका बताया जा रहा है।

0
528

Shahrukh khan dunki : बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अपनी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस साल दो फिल्में हिट देने के बाद ये उम्मीद कि जा रही है कि शाहरुख की यह तीसरी फिल्म भी पर्दे पर आग लगा देगी। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। हाल ही में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर से जुड़ी कुछ नई जानकारी सामने आई है।

दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म डंकी का पहला टीजर जारी किया। फिल्म को 42 मिलियन से अधिक व्यूज मिले, इसके साथ ही इस फिल्म का टीजर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म के 1 या 2 टीजर नहीं, बल्कि 4 टीजर रिलीज किए जाएंगे। ये सारे टीजर फिल्म की रिलीज से पहले जारी किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि उन चार में से तीन ड्रॉप को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। डंकी के टीजर को सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 से भी जोड़ा जा रहा है।

शाहरुख ने एक ड्रॉप वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और वास्तविक लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का… घर नामक रिश्ते में होने का। एक दिल छू लेने वाले कहानीकार की दिल छू लेने वाली कहानी। इस यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। डंकी टीजर 1 आ चुका है।

ऐसा माने जा रहा है कि ड्रॉप के जरिए निर्माता फिल्म के लिए दर्शकों के बीच जबर्दस्त उत्साह पैदा करना चाहते हैं। इसलिए इसे फिल्म प्रमोशन का एक नया तरीका बताया जा रहा है। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं वे दर्शकों के सामने कहानी और उसके पात्रों को कैसे प्रकट करना चाहते हैं।

बता दें कि फिल्म ‘डंकी’ भारत में 22 दिसंबर और दुनिया भर में 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं। यह 22 दिसंबर को प्रभास और प्रशांत नील की ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ के साथ भी टकराएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


ये भी पढ़े : क्या फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन?…video viral

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।