बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) पर खतरे की आशंका जताई जा रही है। इस खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी गई है। दरअसल इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की दोनों फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं।
एक महीने पहले रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का बॉक्स ऑफिस (Box office Collection) पर अभी भी जलवा कायम है। जिससे बाकी फिल्मों के कलेक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शाहरुख की पहली फिल्म ‘पठान’ (Shah Rukh khan Pathan) इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। ऐसा दावा किया जा रहा है की ‘जवान’ और ‘पठान’ की सक्सेस के बाद शाहरुख पर खतरे की आशंका बढ़ गई है। जिसके बाद एक्टर को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी गई है। बता दें कि एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। इस मामले में वीआईपी सिक्योरिटी के स्पेशल आईजीपी दिलीप सावंत ने एक नोटिस भी जारी किया था।
ये भी पढ़ें: Video: बौने शाहरुख खान का इंटरनेट पर धमाल, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ZERO का ट्रेलर
इस नोटिस में लिखा था, “फिल्म एक्टर शाहरुख खान को हाल ही में संभावित खतरों के मद्देनजर, सभी यूनिट कमांडरों से अनुरोध है कि वे उन्हें सुरक्षा के एस्कॉर्ट स्केल के साथ Y+ दें। शाहरुख अपने ट्रैवल या कमिटमेंट्स के दौरान और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उनके अधिकार क्षेत्र में रहें।”
ये भी पढ़ें: नहाते हुए शाहरुख खान की बेटी सुहाना की वायरल हुई तस्वीर
शाहरुख खान को पूरे भारत में हाई सिक्योरिटी मिलेगी। उनकी सुरक्षा में तैनात कमाडों एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस होंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रोलर्स के निशाने पर अक्षय कुमार, वादा तोड़कर फैंस को किया निराश, देखें Video
वाई प्लस सिक्योरिटी के बाद शाहरुख खान की सिक्योरिटी और भी सख्त हो गई है। उनके साथ अब 6 पुलिस कमांडो रहेंगे। सशस्त्र बॉडीगार्ड महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट से होंगे। हालांकि शाहरुख अपनी पर्सनल सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाएंगे। इसके अलावा, शाहरुख खान के घर पर भी हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बता दें, भारत में पर्सनल सिक्योरिटी को अत्याधुनिक हथियारों से लैस नहीं किया जा सकता है, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई है।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजराइल आतंकी हमले में फंसी, एक्ट्रेस की कोई खबर नहीं!
बता दें, फिल्म ‘जवान’ ने भारत में 618.83 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 1,103 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि पठान ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,050.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
अगर आपको ये खबर पसंद आई तो जरुर शेयर कीजिए
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।