मां बनने के बाद शाहिद ने पहली बार शेयर की मीरा की ये क्यूट फोटो

0
378

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने पापा बनने के बाद पहली बार पत्‍नी मीरा राजपूत संग एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा है,’ Chill vibes’। मीरा ने 26 अगस्‍त को एक बेटी को जन्‍म दिया था। शाहिद ने ट्विटर के जरिए फैंस को शुक्रिया अदा कर अपनी खुशी जाहिर की थी।

इससे पहले भी शाहिद ने फोटो शेयर किया था जिसमें ये क्‍यूट कपल बीच किनारे नजर आया था। तस्‍वीरों को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद दोनों छुट्टियों पर गये हों। दोनों हर पल को एक खास पल की तरह जी रहे हैं। दोनों की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी।

 

Chill vibes.

A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on