हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने दी शाहरुख को ‘डॉक्टरेट’ की उपाधि

370

मुम्बई: शाहरुख खान को हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी शाहरुख को डॉक्टरेट’ की उपाधि से नवाजा। शाहरुख के लिए ये पुरस्कार कुछ मायनों में खास है क्योंकि उनकी मां हैदराबाद से रहीं हैं जिस वजह से इस शहर से उनका एक खास लगाव रहा है।

शाहरुख खान के अलावा रेख्ता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। राजीव को यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी गई है। दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक (ग्रेजुएट) और परास्नातकों (मास्टर्स) और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी जा रही हैं।

इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, उप-मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और कुलपति जफर यूनुस सारेशवाला भी मौजूद रहे। शाहरुख को पहले भी कई बार डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। पिछले साल उन्हें लंदन की इडनबर्ग यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट दिया था। आपको बता दें नए साल पर शाहरूख की फिल्म रईस आने वाले है।

ये भी पढ़े:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो