शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज…देखें video

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कि अपकमिंग फिल्म डंकी  (Dunki) का ट्रेलर (trailer) रिलीज हो गया है। इसे Drop 4 बुलाया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर मंगलवार (5 दिसंबर) की दोपहर को जारी किया था। ट्रेलर में शाहरुख के साथ बाकी सब स्टार को दिखाया गया है।

0
581

Shahrukh Khan movie Dunki trailer out : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कि अपकमिंग फिल्म डंकी  (Dunki) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे Drop 4 बुलाया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर मंगलवार (5 दिसंबर) की दोपहर को जारी किया था। ट्रेलर में शाहरुख के साथ बाकी सब स्टार को दिखाया गया है।

अब तक फिल्म के जितने भी टीज़र आए, उसमें इल्लीगल तरीके से विदेश जाने की कहानी पर फोकस किया गया था। लेकिन ट्रेलर में विदेश जाने से पहले भाषा को लेकर हो रही मुश्किलों पर गौर फरमाया गया है। ट्रेलर देखकर आप थोड़ा सा कंफ्यूज़िंग हो सकते हैं। फिल्म की रिलीज़ में अभी 15 दिन का वक्त है। ऐसे में मेकर्स कुछ और मटीरियल ड्रॉप करेंगे, जिससे चीज़ें साफ होने की उम्मीद है।

फिलहाल बात करें फिल्म ‘डंकी’ की कहानी कि तो फिल्म में सन 95 के पंजाब के एक गांव में रह रहे कुछ किरदारों के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है। जो विदेश जाना चाहते हैं। कहानी में हार्डी नाम का नौजवान लड़का कहीं से पढ़-लिखकर इस गांव में आता है। यहां उसके चार दोस्त हैं। इन सबको लंदन जाना है। ये लोग बहुत कोशिश करते हैं। लेकिन भाषा की दिक्कत की वजह से वह कानूनी तरीके से जाने के योग्य नहीं होते हैं।

इसलिए अब ये लोग ‘डंकी फ्लाइट’ नाम के ग़ैर-कानूनी तरीके से लंदन पहुंचने की कोशिश करते हैं। रास्ते में कई दुश्वारियां पेश आती हैं। जिसकी वजह से कुछ की जान भी जाती है। लेकिन लंदन पहुंचकर ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। कहानी में अभी ट्विस्ट बाकी है दोस्त। जिसे पूरा करने के लिए हार्डी उर्फ हरदयाल सिंह ढिल्लों 25 साल बाद फिर से वापस लौटता है।

फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म में बहुत कुछ चीजों की कमी नजर आ रही है। जैसे इमोशनकी कमी, कॉमेडी का कुछ खास नहीं जम रही, संवाद का थोड़ा कमज़ोर होना, बनावटीपन वाला भाव आ रहा है। शाहरुख खान ने अपने बोलने के तरीके में कुछ बदलाव किए हैं, जो कि इस कैरेक्टर पर सूट नहीं कर रहा।

आप ये भी कह सकते हैं कि ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म से ‘ज़ीरो’ वाली फीलिंग आ रही है, तब ऐसा लग रहा था कि हीरानी ने कुछ तो अलग किया होगा. मगर ट्रेलर देखकर वो शंका दूर नहीं होती। खैर फिल्म में आखिर क्या सरप्राइज है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।

फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

देखें video:

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।