राम पर मजाक करना शाहरुख खान को बड़ा भारी, देखिए ये वीडियो लोगों ने कैसे लगाई क्लास?

शाहरुख ने माइक पर मजाक करते हुए कहा, ‘नारकुंडा नारचप्पा इंडवंदिनी भेंड इडली राम चरण कम हेयर।’

0
255

जामनगर में तीन दिनों तक चले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख (Shah Rukh Khan) साउथ के सुपरस्टार राम चरण को ‘इडली राम चरण’ कहकर बुला रहे हैं। शाहरुख के इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उनका विरोध किया जा रहा है।

जेबा ने एक वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं SRK की बहुत बड़ी फैन हूं पर उन्होंने जिस तरह से राम चरण को स्टेज पर बुलाया.. मुझे वो सुनकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।’ जेबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक स्टोर शेयर करते हुए लिखा, ‘भेंड इडली वड़ा राम चरण कहा है तू।’ इतना सुनकर मैं बाहर चली गई। यह राम चरण जैसे एक स्टार के लिए बहुत ही डिसरिस्पेक्टफुल था।’

ये ही नहीं जेबा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और स्टेटमेंट शेयर किया था पर बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। जेबा ने लिखा था- ‘यह अजीब है कि हर कोई हमें ‘कम’ पे करना चाहता है क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं, जबकि किसी आर्टिस्ट को उसी चीज के लिए तीन गुना अमाउंट दिया जाना ठीक है, अगर वह दिल्ली या मुंबई का है।’

क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट के दूसरे दिन का है जब तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तीनों ने पहले इस गाने का हुक स्टेप करने की कोशिश की और फिर राम चरण को यह स्टेप सिखाने के लिए स्टेज पर बुलाया। इस दौरान शाहरुख ने माइक पर मजाक करते हुए कहा, ‘नारकुंडा नारचप्पा इंडवंदिनी भेंड इडली राम चरण कम हेयर।’ यह वीडियो वायरल होने के बाद शाहरुख के इस मजाक पर राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने अपना रिएक्शन दिया।

देखें वीडियो

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।