Dunki Drop 5: खूबसूरत रेगिस्तान में एवरग्रीन रोमांस दिखाता ‘ओ माही’ सॉन्ग…देखें video

Shahrukh khan movie Dunki Drop 5: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी'  का नया गाना ‘ड्रॉप 5’ रिलीज हो चुका है। निर्देशक राजकुमार हिरानी कि फिल्म के इस गाने में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के बीच रोमेंटिक कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

0
624

Shahrukh khan movie Dunki Drop 5: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’  का नया गाना ‘ड्रॉप 5’ रिलीज हो चुका है। निर्देशक राजकुमार हिरानी कि फिल्म के इस गाने में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के बीच रोमेंटिक कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म के रिलीज को कुछ ही समय बाकी रह गया है, ऐसे में दर्शकों को यह गाना टिकट खिड़की तक आने के लिए मजबूर कर देगी।

 ये भी पढ़ें : विद्युत जामवाल ने न्यूड फोटो में जॉन, रणवीर को दी मात…राम गोपाल ने किया रिएक्ट

आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह ट्रेलर 24 घंटों में हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर में से एक बन गया। शाहरुख खान और तापसी कि फिल्म ‘डंकी’ के  ड्रॉप 5, ‘ओ माही’  गाने में आपको दोनों किरदारों के बीच बिना शर्त प्यार की एक सिम्फनी देखने को मिलेगी। यह गाना खूबसूरत रेगिस्तानी इलाकों के बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है, जो हार्डी और मनु के बीच के एवरग्रीन रोमांस को दिखाता है, और साथ ही उनकी ट्रांसफॉर्मेटिव जर्नी के स्ट्रगल को भी हाइलाइट करती है।

 ये भी पढ़ें : अर्जुन कपूर ने अनन्या या श्रद्धा से आशिकी पर आदित्य की ली चुटकी…देखें promo

रोमांस को दिखाता है सॉन्ग
इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने आवाज दी है, तो गाने में म्यूजिक उस्ताद प्रीतम ने डाला है। इस गाने के बोल पोएटिक इरशाद कामिल के लिखे हैं, जो बाकई दिल को छू लेने वाले हैं। वैभवी मर्चेंट की शानदार कोरियोग्राफी ने गाने में जान फूंक दी हैं। बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘डंकी’  क्रिसमस पर 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

देखें video :

 ये भी पढ़ें : Google Year In Search 2023:दुनियाभर में छाया रहा चंद्रयान-3, देखें इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक

साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।