Photos: प्रेग्नेंट ईशा देओल फिर करेगी शादी, बताई ये बड़ी वजह..

0
665

मुम्बई: ड्रीम गर्ल की बेटी ईशा देओल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। जैसा कि आपको पता है ईशा जल्द मां बनने वाली है। लेकिन इन बीच एक और खबर आई है कि ईशा दोबारा शादी भी करना चाहती हैं। हैरान हो गए..दरअसल मुंबई मिरर के एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने बेबी शावर पर अपने पति भरत तख्तानी के साथ दोबारा शादी करना चाहती है।

उन्होंने बताया कि जब 29 जून, 2012 को उनकी शादी हुई थी तब मां (हेमा मालिनी) ने त्रिरुपति से पंडित बुलाए थे, जो सिर्फ तमिल बोल रहे थे और हमारे परिवार और दोस्‍तों को कुछ समझ नहीं आया था। इस बार हम सिंधी पंडित लाएंगे जो हिंदी भी बोलेंगे ताकि मेरे ससुराल की तरफ के लोग समझ सकें।’ एक दुल्हन होने के नाते, मैं पहले अपने पापा की गोद में बैठूंगी और कन्यादान के बाद भरत की गोद में। इसलिए मेरी जिंदगी के दो सबसे अहम इंसान इन रस्मों में हिस्सा लेंगे। हालांकि यह सब बहुत ही इमोशनल होगा।

ईशा बताती हैं- समय के साथ मेरा और भरत का रिश्ता और मजबूत हुआ है। पिछले पांच सालों में हम दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझ चुके हैं। जब से मैं प्रेगनेंट हुई हूं मेरा मूड हर वक्त बदलता रहता है। लेकिन अब भरत सब कुछ सहन कर लेते हैं और मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हो गए हैं। भरत मेरे बेस्ट क्रिटिक हैं, वह मुझे हर काम के लिए प्रेरित करते हैं। मैं जिंदगी में कुछ भी बदलना नहीं चाहती, जिंदगी बेहद ही खूबसूरत है। मोस्ट रोमांटिक बेबी शावर की तस्वीरें देखने के लिए मैं अभी से उत्सुक हूं।

mother daughter hema and esha

ये भी पढ़ें: जब एक घोटाले ने तोड़ दी थीं राजीव गांधी और बिग बी दोस्ती

ये भी पढ़ें: रणबीर-दीपिका को तगड़ा झटका, Kiss Pics हुई इंटरनेट पर वायरल

बता दें, ईशा देओल की गोद भराई की रस्‍म 27 अगस्‍त को हो सकती है। इसी मौके पर ईशा अपने पति भारत से फिर से शादी करेंगी। खबरों के मुताबिक, ईशा की गोद भराई की रस्‍म ट्रेडिश्‍ानल होगी। गोद भराई के अलावा ‘मेहंदी’ की रस्‍म भी होगी।’

आपको ये भी बता दें कि ईशा देओल ही नहीं इंडस्ट्री की एक और हीरोइन प्रेंग्नेंट है, जी हां करीना कपूर की ननद यानी सोहा अली खान भी जल्द मां बन सकती है।

ये भी पढ़ें:

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क करें