आ गया अमिताभ बच्‍चन की ‘सरकार 3’ का धमाकेदार ट्रेलर

0
416

मुम्बई: निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म सरकार-3 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ही मनोज वाजपेयी, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम, रोनित रॉय और पराग त्यागी, अमित साध और भारत दाभोलकर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को इस बार राम गोपाल वर्मा ने ‘एंग्रियर दैन एवर’ टैगलाइन दी है।

बता दें ‘सरकार 3’ एक भारतीय राजनीतिक अपराध थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन फिल्म के मुख्य किरदार सुभाष नागरे की भूमिका निभायेंगे। इसलिए फिल्म में अमिताभ बच्चन के लुक में कोई खासा परिवर्तन नहीं किया गया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक माइकल वाल्लया की भूमिका में नजर आयेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में मनोज का किरदार गोविंद देशपांडे का है, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)