करीना कपूर से भी ज्यादा सेक्सी डांस करती है उनकी बेटी, यहां देखिए Viral Video

0
1836

मुम्बई: तैमूर की बड़ी बहन और करीना की बेटी यानी सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की सगी बेटी  सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो में सारा व्हाइट और क्रीम मिक्स सारी में नजर आ रही है। 24 साल की सारा जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।

सारा ने अभी इंडस्ट्री में अभी कदम भी नहीं रखा कि उससे पहले सारा की गिनती मोस्ट स्टाइलिश और पॉपलुर स्टार डॉटर्स में होती है। अब सारा का एक वीडियो इंस्ट्राग्राम पर खूब देखा जा रहा है। जिसमें वह अपनी अंदाओं से सबको कायल कर रही है।

दरअसल, यह वायरल होता वीडियो शनिवार रात किसी वेडिंग रिसेप्शन का है। जिसमें वह सात समुंदर पार.. गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. सारा ने अपने बेहतरीन डांस से साफ कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं हैं। यह वीडियो फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन का है। इस पार्टी में और भी कई स्टार्स मौजूद थे। सारा इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं।

680106-saara-yogen

आपको बता दें इस शादी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी जमकर पल्लो लटके गाने पर डांस किया। शायद आपने कभी श्वेता को इस तरह डांस करते हुए नहीं देखा होगा।

बता दें, सारा अपने करियर की शुरुआत अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘केदारनाथ’ से करने जा रही हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जमेगी। इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में लीड रोल निभाएंगी। खबर तो ये भी है कि सारा लॉन्चिंग से पहले उनके हाथ में कई बड़ी फिल्में है। जिसमें से रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म भी है।

देखें वीडियो-

सारा अली खान डांस-

अमिताभ बच्चन की बेटी का डांस-

She’s got em in her genes! Super fun #shwetabachchan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )