माधुरी दीक्ष‍ित, बम धमाका और मान्यता ऐसी जिंदगी है संजू बाबा की

उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त इंडस्‍ट्री के सबसे सम्‍मानित लोगों में थे। लेकिन संजय दत्त एक भले परिवार के बिगड़ैल औलाद के रूप में जवान हुए। ड्रग्‍स, शराब, नशा, प्‍यार, ब्रेकअप, हथ‍ियार, तलाक, जेल।

0
710

मुम्बई: संजय दत्त इंडियन सिनेमा के ऐसे एक्‍टर हैं, जिनकी सादगी और सरलता के सभी कायल हैं। लेकिन जितना उनका नाम है, वह उतने ही बदनाम भी हुए हैं। 29 जुलाई 1959 को जन्‍मे संजय दत्त शनिवार को अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं। लेकिन विडंबना देख‍िए कि इस वक्‍त भी वो विवादों में हैं। जेल से उनकी समय पूर्व रिहाई सवालों के घेरे में है। बहुत संभव है कि उन्‍हें फिर से जेल जाना पड़े।

अब तक की जिंदगी में विवादों से संजय दत्त का रिश्‍ता वैसा ही है जैसे दिन और रात का। उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त इंडस्‍ट्री के सबसे सम्‍मानित लोगों में थे। लेकिन संजय दत्त एक भले परिवार के बिगड़ैल औलाद के रूप में जवान हुए। ड्रग्‍स, शराब, नशा, प्‍यार, ब्रेकअप, हथ‍ियार, तलाक, जेल। ये सारे शब्‍द संजय दत्त की जिंदगी में ऐसे बहते हैं, जैसे नसों में खून बहती है।

रिपोर्ट्स की माने तो संजय दत्त स्‍कूल के दिनों में ही ड्रग्‍स की चपेट में आ गए थे। 1981 में मां नरगिस दत्त का निधन हो गया। संजय तब बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाले थे। बताया जाता है कि उन दिनों संजय की हालत और खराब हो गई। उन्‍हें ड्रग्‍स की ऐसी लत लगी थी कि वो हफ्तों तक सोते नहीं थे। फिर एक दिन तंग आकर उन्‍होंने पिता सुनील दत्त से कहा, ‘पापा मुझे नशा छोड़ना है, बचा लीजिए।’

पहला प्यार पहला तलाक

संजय दत्त अपनी प्रेम कहानियों के लिए भी चर्चा में और विवादों में रहे हैं। सबसे पहले उनका नाम अपनी डेब्‍यू फिल्‍म की एक्‍ट्रेस टीना मुनीम से जुड़ा। 1983 में दोनों के अफेयर के चर्चे थे। लेकिन टीना मुनीम आज टीना अंबानी है। इसके बाद ड्रग्‍स से छुटकारा पाने के लिए संजय अमेरिका के रिहैबिलिटेशन सेंटर पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात ऋचा शर्मा से हुई, जो बाद में उनकी पत्‍नी बनीं। 1987 में दोनों की शादी हुई और उसी साल बेटी त्रिशला का जन्‍म हुआ।

ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर था। डॉक्‍टरों ने जब इसी जानकारी दी तो ऋचा बेटी को लेकर इलाज के लिए वापस अमेरिका चली गईं। बताया जाता है कि तब पति-पत्‍नी के रिश्‍तों में फूलों की जगह कांटों ने ले ली थी। मामला कोर्ट तक पहुंचा। संजय बेटी की कस्‍टडी हार गए।

माधुरी दीक्ष‍ित, संजय दत्त और बम धमाका

इसके बाद संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्ष‍ित से जुड़ा। दोनों का प्‍यार परवान चढ़ा। लेकिन माधुरी के घरवाले संजय को पसंद नहीं करते थे। माधुरी भी संजय के नशा करने की आदत से परेशान थी। संजय ने वादा किया था कि वह यह सब छोड़ देंगे। लेकिन तभी 1993 में मुंबई बम धमाका हुआ और संजय दत्त की जिंदगी बदल गई। ‘खलनायक’ फिल्‍म की यह जोड़ी टूट गई। फिर काफी कम दिनों के लिए ही सही, संजय की जिंदगी में लीजा रे आईं। कई पार्टियों में दोनों को साथ देखा गया।

साल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोगों की जान गई। सैकड़ों घायल हुए। एक के बाद 12 धमाके किए गए। इसके पीछे अंडरवर्ल्‍ड सरगना दाऊद इब्राहिम का नाम आया। संजय दत्त तब मुश्‍क‍िलों में घ‍िर गए जब उनके घर से एक एके-56 राइफल बरामद की गई। यह राइफल उसी जखीरे का हिस्‍सा था, जिसने मुंबई में मासूमों की जान ली। संजय दत्त तब शूटिंग के लिए मॉरिशस गए थे। उनके लौटने पर एयरपोर्ट से ही उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया। एक्‍टर ने पूछताछ में गुनाह कबूल किया। हालांकि, बाद में वह बयान से मुकर गए। 1994 में उनकी जमानत याचिका खारिज हुई और 16 महीने जेल की सजा मिली। वह 1995 में जेल से रिहा हुए।

दूसरी शादी, अफेयर और पिता का निधन

साल 1998 में संजय दत्त ने रिया पिल्‍लई से शादी की। संजय को तब बम धमाका मामले में जेल भी हुई थी। रिया तब संजय के जीवन में एक मजबूत स्‍तंभ की तरह खड़ी रहीं। लेकिन रिया को खबर मिली कि संजय ‘कांटे’ फिल्‍म में अपनी को-स्‍टार नाडिया दुर्रानी को डेट कर रहे हैं। दोनों के रिश्‍तों में खटास आ गई। 2005 में यह रिया और संजय के रिश्‍ते अलग हो गए। उसी साल संजय के पिता सुनीत दत्त का भी निधन हुआ।

साल 2006 में संजय दत्त के ऊपर टाडा के तहत लगे आरोपों को कोर्ट ने खारिज कर दिया। उन्‍हें आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दोषी पाया गया। उन्‍हें 6 साल कैद की सजा सुनाई गई। जुलाई 2007 में उन्‍हें जेल भेजा गया, लेकिन 18 दिन बाद उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई।

तीसरी शादी और परिवार विवाद

साल 2008 में संजय दत्त ने मान्‍यता दत्त से शादी की। मान्‍यता उम्र में संजय से 18 साल छोटी हैं। इस दौरान उनके परिवार ने ही इस शादी की आलोचना की। त्रिशाला इस शादी से खुश नहीं थीं। जबकि संजय की दोनों बहनें मान्‍यता दत्त और नम्रता दत्त भी इस शादी के ख‍िलाफ थीं।

संजय दत्त ने अमर सिंह के कहने पर जब समाजवादी पार्टी ज्‍वॉइन की तो हर किसी को आश्‍चर्य हुआ। उनकी बहन प्रिया दत्त कांग्रेस से है। ऐसे में दोनों भाई-बहनों के रिश्‍तों में खटास पैदा हुई। बताया जाता है कि तब संपत्त‍ि को लेकर भी कुछ विवाद हुआ था। लेकिन दत्त ने फिर अपनी बहनों संग रिश्‍तों में आई दूरी को मिटा दिया। 2010 में जब सुप्रीम कोर्ट ने दत्त को 5 साल कैद की सजा सुनाई, तब उनकी दोनों बहनें साथ खड़ी थीं। प्रिया की आंखों में आंसू रिश्‍तों की मुधरता की गवाही दे रहे थे।

फरवरी 2016 की 25 तारीख को संजय दत्त को जेल से समय पूर्व रिहा किया गया। ऐसा जेल में उनके अच्‍छे आचरण को देखते हुए किया गया। कोर्ट ने उनकी इस रिहाई को चैलेंज किया गया है, जिस पर महाराष्‍ट्र सरकार और कोर्ट आमने-सामने है।