Big boss highlights : ईशा मालवीय और समर्थ के बीच हुई टकरार,ब्रेकअप तक पहुंची बात…प्रोमो जारी

विक्की और नील अपनी-अपनी पत्नियों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर ईशा और समर्थ के बीच जोरदार लड़ाई होती है। दोनों के बीच मतभेद इतना बढ़ जाता है कि बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है।

0
247

Big boss highlights :  बिग बॉस सीज़न 17 में इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हुए हैं। शो में हर दिन नए-नए बवाल होते रहते हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच शो ने एक और प्रोमो जारी किया है, जिसमें दो लव वर्ड्स के बीच टकरार इतनी बढ़ जाती है कि प्यार सीधे ब्रेकअप पर पहुंच जाता है। हम बात कर रहे हैं ईशा मालवीय और समर्थ की।

प्रोमो मे दिखाया जाता है कि जहां एक ओर अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा अपने पति विक्की और नील के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट करती नजर आ रहीं हैं। वहीं विक्की और नील अपनी-अपनी पत्नियों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर ईशा और समर्थ के बीच जोरदार लड़ाई होती है। दोनों के बीच मतभेद इतना बढ़ जाता है कि बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है।

ये भी पढ़े : Koffee with karan : सनी देओल ने ‘गदर 2’ केे लिए अक्षय कुमार को फोन करके की थी रिक्वेस्ट…जानें क्या था जवाब

दरअसल, छोटी सी बात पर ईशा और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ के बीच बहसबाजी शुरु हो जाती है। पहले ईशा समर्थ को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन जब समर्थ कुछ सुनने को तैयार नहीं होता है, और ईशा के हाथ में रखा सामान फेंक देता है। इसके बाद ईशा और समर्थ के बीच झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि, ईशा समर्थ से अपने रिश्ते खत्म करने की धमकी दे देती है। ईशा कहती है कि अगर समर्थ ने ये सबकुछ खत्म नहीं किया तो वह उनसे अपना रिश्ता खत्म कर देंगी।

ये भी पढ़े : दीपिका कक्कड़ के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में हुआ फ्रॉड…OTP स्कैम से बचने की दी जानकारी

ईशा की बात सुनकर समर्थ फूट-फूटकर रोने लगता है। हालांकि, बाद में ईशा समर्थ से माफी भी मांगती हैं। इसके बाद समर्थ उनसे वक्त मांगते हैं। इस बीच अभिषेक, समर्थ के पास जाते हैं और उन्हें सांत्वना देते हुए कहते हैं कि ‘भाई! इस बंदी में आखिर ऐसा क्या है, जो सब उससे प्यार कर बैठते हैं।‘

इसके अलावा प्रोमो में दिखाया जाता है कि करवाचौथ के अवसर पर नील और विकी ने अपनी-अपनी पत्नियों की मांग में सिंदूर भरा और फिर मंगलसूत्र पहनाते हैं। वहीं अंकिता और ऐश्वर्या पूजा-पाठ करने के बाद अपना व्रत खोलती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये भी पढ़े : शाहरुख खान ने अपने बर्थ डे पर फैंस के लिए ‘नेटफ्लिक्स’ को धमकाया! …देखें वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।