सलमान खान (Salman Khan) की चर्चित फिल्म सिकंदर (Sikandar) अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि फिल्म ने उससे पहले ही सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। दरअसल, सोमवार को रिलीज हुए फिल्म सिकंदर के ट्रेलर ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही छाया हुआ है। इतना ही नहीं, इसने शाह रुख खान की सुपरहिट जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ट्रेलर लॉन्च के बाद से सिकंदर के ट्रेलर को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसे 786K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 24 घंटे से कम समय के अंदर इतने व्यूज मिलना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
ट्विटर हैंडल ‘Cine Hub’ के अनुसार, सिकंदर के ट्रेलर ने सबसे तेजी से 20 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। इसके साथ ही, यह सबसे जल्दी व्यूज हासिल करने वाला हिंदी ट्रेलर बन गया है। बता दें कि शाह रुख खान की हिट फिल्म जवान का ट्रेलर 10 घंटे में 15 मिलियन व्यूज तक पहुंचा था, लेकिन सिकंदर फिल्म के ट्रेलर ने महज 6 घंटे में 16 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Travis Scott India: पहली बार भारत में परफॉर्म करेंगे मशहूर रैपर ट्रैविस स्कॉट, जानें कब होगा कॉन्सर्ट
ये भी पढ़ें: पूंछ मछली जैसी और सिर एलियन का, समुद्र तट पर मिला रहस्यमयी ‘कंकाल’, तस्वीरें हुईं वायरल
सलमान खान (Salman Khan) की चर्चित फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान ‘संजय राजकोट’ के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना उनकी लीड हीरोइन ‘साइश्री’ के किरदार में हैं। साथ ही, सत्यराज ‘मिनिस्टर प्रधान’ के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा, सिकंदर में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक स्मिता पाटिल (प्रतीक बब्बर) भी अहम किरदार में हैं। बता दें, फिल्म 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज होगी।
देखें ट्रेलर
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।