सलमान खान ने किया खुलासा, बोले- पिता बनने वाला हूं

0
371

मुंबई: देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाने वाले सलमान खान के घर से खबर आई है कि खान परिवार में जल्द नन्हा-मुन्ना मेहमान आने को है। दरअसल, हंगामा वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया है वो जल्द पिता बनने वाले हैं। अब उनके फैंस इस खबर से हैरान है और कई सवाल भी सोशल मीडिया पर करने में लगे हैं। आपको बता दें सलमान खान अब तुषार कपूर की तरह अब सरोगेसी के जरिए सिंगल फादर बनें की कोशिश में है।

आगे उन्होंने बताया है वो ये सब अपने माता-पिता के लिए कर रहे है। क्योंकि उनकी इच्छा है मेरे बच्चों को देखने की।इस खबर से एक तरफ जहां सब खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ सलमान की दुल्हनियां देखने वालों की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।  खैर इस बारें सलमान भी खुल के नहीं बोलते तो हम आपको क्या बताएं।

ये भी पढ़ें: OH NO! ये सनी लियोन के फेस से क्यों निकलने लगा खून, देखें Video

बता दें इस दिसंबर में सलमान खान 52 के हो जाएंगे। वो नहीं चाहते कि उनकी उम्र निकल जाए। जब वो 70 के होंगे तब उनके बच्चे 20 साल के हो जाएंगे। बता दें सलमान से पहले शाहरुख, करन जौहर, तुषार कपूर भी सिंगल फादर बन चुके हैं। गौरतलब है कि सलमान खान की अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ईद 2018 पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- नरभक्षी कपल ने कबूला- 18 सालों में 30 लोगों को मारकर खा गया

इसके अलावा इन दिनों सलमान खान बिग बॉस 11 को लेकर काफी चर्चा में है। सुनने में आया है कि सलमान खान ने चैनल से 11 करोड़ की मांग की है। उनका कहना है कि बिग-बॉस की अगर टीआरपी है तो उनकी वजह से अगर शो मेकर्स चाहते हैं 1 महीने से ज्यादा चलने वाला ये शो टीआरपी की रफ्तार में पिछड़े नहीं तो उनकी मुंह मांगी रकम दी जाए। फिलहाल इस खबर की कोई ऑफिशियल पुष्ठि नहीं हुई है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)