Bigg Boss: सलमान को आया गुस्सा, इस कंटेस्टेंट को खुद किया घर से बाहर

0
394

मुंबई बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शो के होस्ट सलमान ने ही किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकाल दिया हो। खबर है कि बीती रात शो की सबसे कॉन्ट्रोवर्शल कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा को बाहर का रास्ता देखना पड़ गया। इसके अलावा सलमान ने कलर्स चैनल को चेतावनी तक दे डाली कि अगर वो प्रियंका को घर में वापस लाते है तो वे इस शो को होस्ट नहीं करेंगे।

दरअसल, प्रियंका ने पिछले दिनों लोपा मुद्रा पर काफी भद्दे कमेंट किए थे। इसी को लेकर सलमान ने कहा कि आप घर में सबसे ज्यादा गाली-गलौज करने वाली कंटेस्टेंट हैं। इसपर प्रियंका ने जवाब दिया, ‘मैं और करूंगी।’

salman-khan-angry

प्रियंका के इस जवाब पर सलमान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने तुरंत उन्हें घर से बाहर चल जाने को कहा। हालांकि, सलमान ने उन्हें पहले वॉर्निंग भी दी कि वह इस तरह से बात ने करें लेकिन प्रियंका ने उन्हें भी नहीं बख्शा और बहस जारी रखी। फिर वह अपनी जगह से उठकर रोते-रोते, बिना किसी से मिले घर से बाहर चली गईं। प्रियंका ने शो से बाहर आकर फेसबुक पर लिखा कि उन्हें घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।

ये भी पढ़े:

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो