4 दिन की कमाई मात्र से फिल्म ने निकाली अपनी लागत, आगे देखिये टाइगर’3’ और क्या कमाल दिखाएगी…पढ़े पूरी खबर

फिल्म ‘टाइगर 3 ‘ दीवाली पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने चार दिन के कलेक्शन मात्र से अपनी बजट की कमाई प्राप्त कर ली है। फिल्म अब कौनसा नया रिकॉर्ड तोड़ेगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। 

330

Tiger 3 Collection Day 4: सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3 ‘ दीवाली पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले और दूसरे दिन धुंआधार कमाई की। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। फिल्म ने चार दिन के कलेक्शन मात्र से अपनी बजट की कमाई प्राप्त कर ली है। आइए आपको बताते हैं कैसा रहा फिल्म का पिछले चार दिनों में कलेक्शन…

ये भी पढ़े : Koffee with Karan 8 : सारा अली खान की मां के किरदार पर करीना ने दिया चौकाने वाला बयान

घरेलू बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 59 करोड़ तक पहुंचा। जबकि तीसरे दिन कमाई 44 करोड़ पर आ टिकी थी। बात करें चौथे दिन की, तो टाइगर 3 ने चौथे दिन 22 करोड़ की कमाई भारत में की है। इसके बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई 160.50 करोड़ हो गई है। जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ पार हो गया है। वहीं बजट की बात करें तो ‘टाइगर 3’ 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है। फिल्म अब कौनसा नया रिकॉर्ड तोड़ेगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़े : एक्टर नाना पाटेकर ने video जारी कर मांगी माफी, कहा..गलती से हुआ..पढ़े पूरी खबर

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर ‘टाइगर 3’ को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर सलमान खान ने फैन्स को टाइगर 3 का बड़ा सरप्राइज दिया था और मूवी शो सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गया था और हाउसफुल भी रहा।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।