Big boss 17 : सलमान की डांट से बेहोश हुई आयशा खान,शो से हो सकती है बाहर!..देखें Video

Big boss 17 highlights : बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) के चलते इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आयशा की एंट्री के साथ ही मुनव्वर फारुकी के न केवल गेम बल्कि उनके स्वाभाव में भी बदलाव देखा गया। दोनो कंटेस्टेंट्स आपसी झगड़े और पूरे हफ्ते में किए गए बर्ताव के बाद इस वीकेंड के वॉर में होस्ट सलमान खान के निशाने पर आ चुके हैं।

0
525

Big boss 17 highlights : बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) के चलते इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आयशा की एंट्री के साथ ही मुनव्वर फारुकी के न केवल गेम बल्कि उनके स्वाभाव में भी बदलाव देखा गया। दोनो कंटेस्टेंट्स आपसी झगड़े और पूरे हफ्ते में किए गए बर्ताव के बाद इस वीकेंड के वॉर में होस्ट सलमान खान के निशाने पर आ चुके हैं।

इस वीकेंड का वॉर में होस्ट सलमान का इन दोनों कंटेस्टेंट्स के ऊपर जबरजस्त गुस्सा देखने को मिलेगा। उनका ये गुस्सा आयशा खान पर निकलेगा। आयशा ने शो में एंट्री के दौरान खुद को मुनव्वर की एक्स बताया था। फिलहाल, मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें सलमान खान आयशा की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। साथ ही आयशा भी मुनव्वर से दूर रहने के लिए गुस्सा करती नजर आ रही हैं…

ये भी पढ़ें : एक्टर विजयकांत के अंतिम दर्शन में पहुंचे थलापति विजय पर चप्पल से हमला…Video वायरल

अपकमिंग एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा। जारी किए गए प्रोमो में सलमान खान आयशा से शो में एंट्री लेने का मकसद पूछते हैं। सलमान खान, आयशा से कहते हैं, ”इस शो में आने का मकसद क्या है?” जवाब में आयशा कहती हैं कि उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए। आयशा का जवाब  सुनते ही सलमान भड़क जाते हैं।

सलमान आयशा से कहते हैं, ”माफी आपको नेशनल टेलीनिजन पर चाहिए थी? झगड़े हर किसी के बीच में होते हैं यार। लेकिन नेशनल टेलीविजन पर आकर एक शो में नहीं होते। इसके साथ ही सलमान खान मुनव्वर की भी क्लास लगाते हैं। सलमान कहते हैं मुनव्वर, स्टैंड-अप कॉमेडियन में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो आप यार। यहां पर बोला नहीं जा रहा आपसे।” सलमान आगे कहते हैं, ”जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है, वो नाराजगी वाला रिश्ता नहीं दिख ही रहा। ये क्या गेम चल रहा है यार?”

सलमान की डांट से टूटी आयशा खान

सलमान खान की डांट से आयशा खान बुरी तरह टूट जाती हैं। आयशा रोते हुए अंकिता से कहती हैं कि मैंने इसके लिए नहीं किया। तभी सामने से मुनव्वर आयशा के पास आते हैं, तो आयशा, मुनव्वर पर अपना सारा गुस्सा निकालती हैं। वह मुनव्वर कहती हैं, ”शक्ल मत दिखाना मुनव्वर अपनी। आज के बाद जिंदगी में अपनी शक्ल मत दिखाना।”

देखें video

शो से बाहर हो सकती हैं आयशा

बताया जा रहा है कि वीकेंड का वॉर में आयशा बेहोश हो गईं। मेडिकल एमरजेंसी के कारण उन्होंने शो को बीच में छोड़ा। हालांकि, ऐसी चर्चा है कि आयशा ठीक होते ही वापस भी आ जाएंगी। वह सिर्फ मेडिकल टर्म्स पर बाहर हैं।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति पुतिन की हो सकती है हत्या…जानिए बाबा वेंगा बुल्गारिया की साल 2024 की भविष्यवाणी

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।