मैंने सुभाष घई को पीटा था ना कि ऐश्वर्या को, इंटरनेट पर वायरल हुआ सलमान का इंटरव्यू

0
697

मुंबई: सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रोमांस एकबार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसबार सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने और ऐश के रिश्तों पर खुलकर बात की। जिसमें वे एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के साथ मारपीट के आरोपों का खंडन कर रहे हैं।

साल 2002 में एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में सलमान खान से ऐश्वर्या के साथ मारपीट की घटना पर रिएक्शन मांगा गया था। तब सलमान ने कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या को कभी नहीं मारा। इस इंटरव्यू में सलमान ने यह बात स्वीकार की थी कि उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई को जरूर थप्पड़ मारा था, जिनके साथ ऐश्वर्या ‘ताल’ में काम कर रही थीं।

आपको बता दें ऐश्वर्या और सलमान ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम'(1999) में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां बढीं। लेकिन ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (2002) की रिलीज के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। इस फिल्म में भी ऐश्वर्या सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में दिखी थीं। दोनों के ब्रेकअप की असली वजह क्या थी? यह तो कम ही लोग जानते होंगे, साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।
फिर सलमान ने सुभाष घई के साथ किया काम
सुभाष घई के मुताबिक, ‘किसना’ के फ्लॉप हो जाने के बाद कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। वे कई एक्टर्स के पास गए, लेकिन किसी ने उन्हें डेट नहीं दी। वे कहते हैं, “जब मैं सलमान के पास गया तो उन्होंने बिना कोई सवाल किए मेरे ऑफर को मंजूर कर लिया और साथ काम करने को तैयार हो गए। मैं यह कैसे भूल सकता हूं।
 इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)